यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी | United India Insurance Company

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनी है। जिसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है और यह वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है। कंपनी की स्थापना 18 फ़रवरी 1938 को हुई थी।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (United India Insurance Company)
लीगल नाम:-यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम
इंडस्ट्री:-जनरल इंश्योरेंस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-18 फ़रवरी 1938
मुख्य लोग:-गोपालकृष्णन सुंदररमन (चेयरमैन & MD)
मुख्यालय:-चेन्नई, तमिलनाडु
राजस्व (Revenue):-₹17,644 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक:-भारत सरकार
वेबसाइट:-www.uiic.co.in

कंपनी के बारे में (About Company)

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना 18 फ़रवरी 1938 को चेन्नई में हुई थी। भारत में सामान्य बीमा व्यवसाय का 1972 में राष्ट्रीयकरण किया गया था। 12 भारतीय बीमा कंपनियां, 4 सहकारी बीमा सोसायटी और 5 विदेशी बीमाकर्ताओं के भारतीय संचालन के अलावा, दक्षिणी क्षेत्र के सामान्य बीमा संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम का यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में विलय कर दिया गया था।

भारत सरकार ने विलयित इकाई के सभी शेयर जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) को ट्रांसफर कर दिए गए थे। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) की चार सहायक कंपनियों में से एक बन गई थी। जनरल इंश्योरेंस बिजनेस (राष्ट्रीयकरण) संशोधन अधिनियम 2002 (2002 का 40) 21 मार्च 2003 को लागू होने के साथ ही GIC अपनी सहायक कंपनियों की होल्डिंग कंपनी नहीं रही थी। GIC द्वारा होल्ड सभी कंपनियों शेयर केन्द्र सरकार को ट्रांसफर कर दिए गए थे।

कंपनी 1537 कार्यालयों द्वारा 9,000 से अधिक वर्कफोर्स के साथ 1.74 करोड पॉलिसीधारकों को बीमा कवर प्रदान करती हैं। कंपनी ने अपने इनोवेटिव माइक्रो कार्यालयों के माध्यम से 1000 से अधिक टियर ।। और III शहरों और गांवों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट और सर्विसेज इस प्रकार है:

  • मोटर इंश्योरेंस
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • शॉपकीपर इंश्योरेंस
  • व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
  • हाउसहोल्डर इंश्योरेंस
  • ओवरसीज मेडिक्लेम पॉलिसी
  • भारत गृह रक्षा बीमा
  • फायर इंश्योरेंस
  • मरीन इंश्योरेंस
  • माइक्रो इंश्योरेंस
  • क्रेडिट इंश्योरेंस

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की स्थापना कब हुई थी?
ANS: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की स्थापना 18 फ़रवरी 1938 को हुई थी।
Q. क्या यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस एक सरकारी कंपनी है?
ANS: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस भारत सरकार के स्वामित्व वाली सरकारी कंपनी है।
Q. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का मालिक कौन है?
ANS: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का मालिक भारत सरकार है।

Similar Posts