टीटागढ़ रेल सिस्टम | Titagarh Rail Systems

टीटागढ़ रेल सिस्टम कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, चैयरमेन & MD, नेटवर्थ, प्रोडक्ट & सर्विसेज, सहायक कंपनियां & जॉइंट वेंचर, पार्टनरशिप, विकी और अधिक (Titagarh Rail Systems details in hindi)

टीटागढ़ रेल सिस्टम प्राइवेट सेक्टर में एक प्रमुख भारतीय रोलिंग स्टॉक निर्माता कंपनी है। यह मुख्य रूप से माल वैगन, यात्री कोच, मेट्रो ट्रेन, हेवी अर्थ मूविंग & माइनिंग उपकरण, ट्रेन इलेक्ट्रिकल्स, स्टील कास्टिंग, विशेष उपकरण और पुल, जहाज, बेली ब्रिज, EMU आदि के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-टीटागढ़ रेल सिस्टम (Titagarh Rail Systems)
लीगल नाम:-टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड
पूर्व नाम:-टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-रेलवे, डिफेंस, शिपबिल्डिंग

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-3 जुलाई 1997
फाउंडर:-जगदीश प्रसाद चौधरी
मुख्य लोग:-जगदीश प्रसाद चौधरी (चेयरमैन)
उमेश चौधरी (वाइस चेयरमैन & MD)
मुख्यालय:-कोलकाता, पश्चिम बंगाल
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 532966
NSE: TWL
राजस्व (Revenue):-₹23,933 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹4,91,146 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹45,470 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
वेबसाइट:-www.titagarh.in

कंपनी के बारे में (About Company)

टीटागढ़ रेल सिस्टम कंपनी की स्थापना जगदीश प्रसाद चौधरी द्वारा 3 जुलाई 1997 को रेलवे वैगनों के निर्माण के लिए टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के रूप में की थी। कंपनी की शुरुआत 180 वैगनों की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ हुई थी। कंपनी ने 19 मई 2023 में अपना नाम बदलकर टीटागढ़ रेल सिस्टम कर दिया था।

टीटागढ़ रेल सिस्टम की भारत और इटली में मजबूत उपस्थिति है। कंपनी अत्याधुनिक ट्रांसपोर्टेशन समाधान तैयार करने में विशेषज्ञ हैं, जिसमें सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें, शहरी मेट्रो, यात्री कोच, प्रोपल्शन इक्विपमेंट प्रणोदन उपकरण और विशेष वैगनों सहित वैगनों की एक विस्तृत रेंज शामिल है।

व्यवसाय (Business)

टीटागढ़ रेल सिस्टम मुख्य रूप से माल वैगन, यात्री कोच, मेट्रो ट्रेन, हेवी अर्थ मूविंग & माइनिंग उपकरण, ट्रेन इलेक्ट्रिकल्स, स्टील कास्टिंग, विशेष उपकरण और पुल, जहाज, बेली ब्रिज, EMU आदि के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है। उपर्युक्त उत्पादों और सेवाओं को पांच व्यापक बिज़नेस लाइनों वैगन मैन्युफैक्चरिंग, हेवी अर्थ मूविंग & माइनिंग इक्विपमेंट, फाउंड्री डिवीजन, रेल कोच डिवीजन और स्पेशल प्रोजेक्ट्स के साथ स्ट्रक्चर्ड किया गया है।

टीटागढ़ रेल सिस्टम के मुख्य प्रोडक्ट्स/सर्विस इस प्रकार है:

माल ढुलाई रोलिंग स्टॉक (Freight Rolling Stock)

कंपनी ने 1997 में माल वैगन निर्माण में कदम रखा था। भारतीय रेलवे के लिए फाउंड्री में स्टील कास्टिंग के निर्माण के अपने मौजूदा बिज़नेस के इस फॉरवर्ड इंटीग्रेशन ने टीटागढ़ को भारतीय बाजार में लीडिंग के रूप में स्थापित करने और रोलिंग स्टॉक के अन्य क्षेत्रों में अपने फुटप्रिंट फैलाने में सक्षम बनाया था। टीटागढ़ का शिपबिल्डिंग, पुल और डिफेन्स के व्यावसायिक क्षेत्रों में भी काम करती है।

  • रोलिंग स्टॉक
  • कंपोनेंट्स (जैसे बोगियां, कप्लर्स और ड्राफ्ट गियर)
  • शिपबिल्डिंग
  • पूल
  • डिफेन्स

यात्री रोलिंग स्टॉक (Passenger Rolling Stock)

2007 से एक प्राइवेट भारतीय ट्रेन निर्माता टीटागढ़ ने निजी रोलिंग स्टॉक निर्माताओं के बीच एक रिकॉर्ड स्थापित करते हुए भारतीय रेलवे को 350 ट्रांजिट सिस्टम वितरित किए थे। कंपनी ने अपने पैसेंजर डिवीजन को मजबूत करने के लिए इटालियन कंपनी फायरमा का अधिग्रहण किया था।

2015 में टीटागढ़ ने इटली की दूसरी सबसे बड़ी यात्री रोलिंग स्टॉक निर्माता कंपनी का अधिग्रहण करके और विस्तार किया तथा पूरे इटली की फैसिलिटीज के साथ एक ग्लोबल प्लेयर बन गया था। टीटागढ़ फायरमा SPA (TFA) के रूप में हाई-स्पीड, सेमी हाई स्पीड, डबल-डेकर और सिंगल-डेकर ट्रेनें, EMU, मेट्रो, LRT, DMU, प्रोपल्शन सिस्टम सहित एक  डाइवर्स पोर्टफोलियो प्रदान करता हैं।

सहायक कंपनियां & जॉइंट वेंचर

टीटागढ़ रेल सिस्टम की मुख्य सहायक कंपनियां और जॉइंट वेंचर इस प्रकार है:

टीटागढ़ फायरमा S.p.A. – यह टीटागढ़ रेल सिस्टम की एसोसिएट कंपनी है। टीटागढ़ फायरमा S.p.A. एक बड़ी इटालियन रेलवे कंपनी है, जो देश के लिए रोलिंग स्टॉक डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। 2019 में कंपनी का इटालियन कंपनी फायरमा के साथ विलय हो गया, जिसके पास इस इंडस्ट्री का 100 साल का अनुभव है। विलय के परिणामस्वरूप ब्रांड नाम टीटागढ़ फायरमा S.p.A. रखा गया था।

टीटागढ़ सिंगापुर Pte लिमिटेड – इस कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी। यह टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

टीटागढ़ मर्मेक प्राइवेट लिमिटेड – यह एक जॉइंट वेंचर कंपनी है जिसे 18 जुलाई 2018 को भारत में पंजीकृत किया गया था। कंपनी की इटली की कंपनी Mermec SpA के साथ अपनी इक्विटी में बराबर हिस्सेदारी है।

पार्टनरशिप (Partnership)

भारतीय रेलवे ने सरकारी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और ट्रेनसेट डिपो के अप-ग्रेडेशन सहित 80 वंदे भारत ट्रेनसेट की मैन्युफैक्चरिंग और मेंटेनेंस के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) के कॉन्सॉर्टियम को 23,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। BHEL-टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का जॉइंट वेंचर अपनी मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं और भारतीय रेलवे ICF-चेन्नई सुविधा में 80 वंदे भारत ट्रेनों को मैन्युफैक्चर, टेस्ट, कमीशन और सप्लाई करेगा।

रेल मंत्रालय द्वारा रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (RKFL) और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) के बीच एक कॉन्सॉर्टियम को 20 वर्षों की अवधि में 15,40,000 forged wheels के निर्माण और आपूर्ति का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंसोर्टियम पहले वर्ष के दौरान 40,000 forged wheels, दूसरे वर्ष में 60,000 forged wheels और उसके बाद हर अगले वर्ष 80,000 forged wheels वितरित करेगा और इस कॉन्ट्रैक्ट का मूल्य लगभग ₹12,227 करोड़ है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. टीटागढ़ रेल सिस्टम क्या करता है?
ANS: टीटागढ़ रेल सिस्टम मुख्य रूप से माल वैगन, यात्री कोच, मेट्रो ट्रेन, हेवी अर्थ मूविंग & माइनिंग उपकरण, ट्रेन इलेक्ट्रिकल्स, स्टील कास्टिंग, विशेष उपकरण और पुल, जहाज, बेली ब्रिज, EMU आदि के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है।
Q. क्या टीटागढ़ वैगन्स एक सरकारी कंपनी है?
ANS: टीटागढ़ वैगन्स एक सरकारी कंपनी नहीं है, यह एक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है।

Similar Posts