वरुण बेवरेजेज कंपनी

वरुण बेवरेजेज | Varun Beverages

वरुण बेवरेजेस लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो पेय पदार्थों (Beverages) का उत्पादन, बोतल और डिस्ट्रीब्यूट करती है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के बाहर दुनिया में पेप्सिको के पेय पदार्थों की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages)
लीगल नाम:-वरुण बेवरेजेज लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-पेय पदार्थ (Beverage)

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1995
फाउंडर:-रविकांत जयपुरिया
चेयरमैन:-रविकांत जयपुरिया
मुख्यालय:-गुरुग्राम, हरियाणा
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 540180
NSE: VBL
राजस्व (Revenue):-₹13,212 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹11,618 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
नेटवर्थ:-₹5,215 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
पेरेंट कंपनी:-RJ कॉर्प
वेबसाइट:-www.varunpepsi.com

कंपनी के बारे में (About Company)

वरुण बेवरेजेस पेप्सिको के स्वामित्व वाले ट्रेडमार्क के तहत बेचे जाने वाले कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSDs) और नॉन-कार्बोनेटेड बेवरेजेस (NCBs) के दुनिया में (अमेरिका के बाहर) दूसरी सबसे बड़े फ़्रैंचाइजी हैं।

कंपनी द्वारा उत्पादित और बेचे जाने वाले पेप्सिको CSD ब्रांडों में पेप्सी, डाइट पेप्सी, 7UP, मिरिंडा ऑरेंज, मिरिंडा लेमन, माउंटेन ड्यू, 7UP, निम्बूज़ मसाला सोडा, 7UP रिवाइव, एवरवेस सोडा शामिल हैं।

कंपनी द्वारा उत्पादित और बेचे जाने वाले पेप्सिको NCB ब्रांडों में ट्रॉपिकाना स्लाइस, ट्रॉपिकाना फ्रुट्ज़ (लीची, सेब और मैंगो), 7UP निम्बूज़ के साथ-साथ ब्रांड एक्वाफिना के तहत पैकेज्ड पानी शामिल हैं।

वरुण बेवरेजेस RJ कॉर्प ग्रुप का हिस्सा हैं, जो hospitality हॉस्पिटालिटी, फूड और बेवरेजेस (F&B), शिक्षा, हैल्थ केयर, डायग्नॉस्टिक लेबोरेटरीज और स्टेम सेल बैंकों में एक डाइवर्सिफाइड बिज़नेस ग्रुप है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

वरुण बेवरेजेस पेप्सिको के स्वामित्व वाले ट्रेडमार्क के तहत बेचे जाने वाले प्रोडक्ट:-

  • कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स – पेप्सी, माउंटेन ड्यू, 7UP, मिरिंडा
  • कार्बोनेटेड जूस पर आधारित ड्रिंक्स – निम्बूज़ मसाला सोडा, माउंटेन ड्यू आइस
  • एनर्जी ड्रिंक्स
  • क्लब सोडा
  • आइस टी
  • फ्रूट पल्प और जूस आधारित ड्रिंक्स
  • स्पोर्ट्स ड्रिंक्स
  • पैकेज्ड वाटर

वरुण बेवरेजेस क्रीम बेल के स्वामित्व वाले ट्रेडमार्क के तहत बेचे जाने वाले डेयरी प्रोडक्ट:-

  • मैंगो शेक
  • कोल्ड कॉफी
  • belgain choco shake

संस्थापक & टीम (Founder & Team)

रविकांत जयपुरिया (Ravi Jaipuria)

रविकांत जयपुरिया वरुण बेवरेज लिमिटेड के प्रमोटर और संस्थापक चेयरमैन हैं। उन्हें दक्षिण एशिया और अफ्रीका में फूड, बेवरेज और डेयरी बिजनेस की अवधारणा, क्रियान्वयन एग्जीक्यूट, डेवलपमेंट और एक्सपेंड करने का तीन दशकों का व्यावहारिक अनुभव है। वह साल 1997 में पेप्सिको “इंटरनेशनल बॉटलर ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित होने वाले एकमात्र भारतीय बॉटलर हैं।

वरुण जयपुरिया (Varun Jaipuria)

वरुण जयपुरिया कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन है। उन्होंने मिलफील्ड स्कूल, समरसेट, इंग्लैंड में पढ़ाई की और रीजेंट यूनिवर्सिटी, लंदन से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में डिग्री कोर्स किया है। उनके पास सॉफ्ट ड्रिंक इंडस्ट्री में 13 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में लीडरशिप डेवलपमेंट के लिए एक कार्यक्रम भी पूरा किया है। वह 2009 से कंपनी के साथ हैं और नए अधिग्रहीत क्षेत्रों के अधिग्रहण और एकीकरण सहित कंपनी के व्यवसाय के व्यापक विकास में सफलतापूर्वक कामयाब रहे हैं।

विजन & मिशन (Vision & Mission)

विजन (Vision):

दुनिया में सबसे सफल और लाभदायक बेवरेज कंपनी बनने के लिए हमारे द्वारा संचालित क्षेत्रों में मार्केट लीडरशिप

मिशन (Mission):

एक वैश्विक, विकास उन्मुख और लाभदायक संगठन होने के नाते:

  • प्रत्येक ग्राहक और उपभोक्ता को सर्वोत्तम गुणवत्ता और ताज़ा उत्पाद प्रदान करना।
  • लगातार विकास पथ, सम्मान और सशक्तिकरण प्रदान करने वाला पसंदीदा नियोक्ता बनना।
  • हमारे प्रचालनों में उत्कृष्टता चलाकर हमारे हितधारकों के लिए मूल्य सृजित करना।
  • पर्यावरण और समाज के प्रति जिम्मेदार होना।

पुरस्कार और प्रमाणपत्र (Awards & Certifications)

साल/वर्षपुरस्कार/प्रमाणपत्र
2010कंपनी को जैनपुर में उत्पादन सुविधाओं के लिए ISO 14001:2004 प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ था।
2011कंपनी को भिवाड़ी में उत्पादन सुविधाओं के लिए ISO 14001:2004 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था।
2012कंपनी को कोलकाता में उत्पादन सुविधाओं के लिए ISO 14001:2004 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था।
2013ग्रेटर नोएडा-1 में उत्पादन सुविधाओं के लिए कंपनी को FSSC 22000:2010 प्राप्त हुआ था।
2014कंपनी को नूंह में उत्पादन सुविधाओं के लिए OHSAS 18001:2007 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था।
2014कंपनी ने भिवाड़ी और नूंह में उत्पादन सुविधाओं के लिए ISO 14001: 2004 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था।
2015कंपनी को जयपुर में बैकवर्ड इंटीग्रेशन फैसिलिटी के लिए ISO 22000:2005 और ISO 9001:2008 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।
2015कंपनी ने भिवाड़ी, गोवा, जैनपुर, बाजपुर, ग्रेटर नोएडा-2, कोलकाता, सथारिया, कोसी और ग्रेटर नोएडा-1 में उत्पादन सुविधाओं के लिए एआईबी इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त किया था।
2018ET नाउ द्वारा 2018 के लिए नेशनल बेस्ट एप्लॉयर ब्रांड अवार्ड मिला था
20182018 के लिए नॉर्थ इंडिया बेस्ट एम्प्लॉयर ब्रांड अवार्ड
20182018 के लिए नेपाल बेस्ट एम्प्लॉयर ब्रांड अवार्ड
2019कंपनी ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस अवार्ड्स 2019 प्राप्त किया – कैपिटल फाइनेंस इंटरनेशनल (Cfi.co) द्वारा बेस्ट FMCG कॉर्पोरेट गवर्नेंस इंडिया
20192019 के लिए श्रीलंका बेस्ट एम्प्लॉयर ब्रांड अवार्ड
2019बॉटलर ऑफ द ईयर 2019

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. वरुण बेवरेजेज क्या करती है?
ANS: वरुण बेवरेजेस पेप्सिको के स्वामित्व वाले ट्रेडमार्क के तहत बेचे जाने वाले कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (CSDs) और नॉन-कार्बोनेटेड बेवरेजेस (NCBs) के दुनिया में (अमेरिका के बाहर) दूसरी सबसे बड़े फ़्रैंचाइजी हैं। कंपनी द्वारा उत्पादित और बेचे जाने वाले पेप्सिको CSD ब्रांडों में पेप्सी, डाइट पेप्सी, 7UP, मिरिंडा ऑरेंज, मिरिंडा लेमन, माउंटेन ड्यू, 7UP, निम्बूज़ मसाला सोडा, 7UP रिवाइव, एवरवेस सोडा शामिल हैं।
Q. वरुण बेवरेज का मालिक कौन है?
ANS: रविकांत जयपुरिया वरुण बेवरेज लिमिटेड के प्रमोटर और संस्थापक चेयरमैन हैं।
Q. वरुण बेवरेज का क्या काम है?
ANS: वरुण बेवरेजेस भारतीय कंपनी है, जो पेय पदार्थों (Beverages) का उत्पादन, बोतल और डिस्ट्रीब्यूट करती है।

Similar Posts