ट्राइडेंट | Trident

ट्राइडेंट कंपनी प्रोफाइल, इतिहास, फाउंडर, मालिक, चैयरमेन, MD, नेटवर्थ, इन्वेस्टर, प्रोडक्ट & सर्विस, मिशन & विज़न, विकी और अधिक (Trident company success story in hindi)

ट्राइडेंट ग्रुप घरेलू कपड़ा, कागज, केमिकल्स और बिजली में रुचि रखने वाला एक प्रमुख भारतीय बिजनेस ग्रुप है। कंपनी का मुख्यालय लुधियाना, पंजाब में स्थित है। ट्राइडेंट दुनिया में सबसे बड़े टेरी तौलिया और गेहूं के भूसे-आधारित पेपर निर्माताओं में से एक है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-ट्राइडेंट (Trident)
लीगल नाम:-ट्राइडेंट लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-टैक्सटाइल

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1990
फाउंडर:-राजिंदर गुप्ता
मुख्य लोग:-राजीव दीवान (चेयरमैन)
दीपक नंदा (मैनेजिंग डायरेक्टर)
मुख्यालय:-लुधियाना, पंजाब
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 521064
NSE: TRIDENT
राजस्व (Revenue):-₹6,332 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹6,828 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹4,193 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
वेबसाइट:-www.tridentindia.com

कंपनी के बारे में (About Company)

ट्राइडेंट ग्रुप 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का भारतीय बिजनेस ग्रुप और ग्लोबल प्लेयर है। कंपनी का मुख्यालय पंजाब के लुधियाना में स्थित है। ट्राइडेंट दुनिया में सबसे बड़ा टेरी तौलिया और गेहूं के भूसे आधारित कागज निर्माता है।

कंपनी प्रमुख बिजनेस सेगमेंट में काम करती है: कपड़ा, कागज और कैमिकल्स आदि। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज पंजाब और मध्य प्रदेश में स्थित हैं। ट्राइडेंट का कस्टमर बेस 6 महाद्वीपों के 75 से अधिक देशों में फैला हुआ है और जिसमें Ralph Lauren, Calvin Klein, JC Penney, IKEA, Target, Wal-Mart, Macy’s, Kohl’s, Sears, Sam’s Club, Burlington जैसे ग्लोबल रिटेल ब्रांड शामिल हैं।

प्रोडक्ट/सर्विस (product/service)

ट्राइडेंट का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इस प्रकार हैं:

  • होम टैक्सटाइल: बेड लिलेन, बाथ लिनेन, टॉवेल्स, rugs और कार्पेट्स
  • पेपर: कापियर पेपर, राइटिंग पेपर, टिशू पेपर और पैकेजिंग पेपर
  • केमिकल्स: टैक्सटाइल केमिकल्स, पेपर कैमिकल, और एग्रोकेमिकल
  • पॉवर: पावर जेनरेशन

विजन & मिशन (Vision & Mission)

ट्राइडेंट का विजन होम टैक्सटाइल, पेपर और कैमिकल्स में ग्लोबल लीडर बनना है। कंपनी का मिशन अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव प्रोडक्ट और सर्विसेज प्रदान करना और कंपनी और पर्यावरण के लिए एक सस्टेनेबल भविष्य बनाना है।

Similar Posts