द न्यू इंडिया एश्योरेंस | The New India Assurance

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनी है, जिसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है और इसका संचालन वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है। कंपनी की स्थापना 1919 में सर दोराबजी टाटा द्वारा की गई थी और 1973 में इसका राष्ट्रीयकरण किया गया था।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-द न्यू इंडिया एश्योरेंस (The New India Assurance)
लीगल नाम:-द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-जनरल इंश्योरेंस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-जुलाई 1919
फाउंडर:-दोराबजी टाटा
मुख्य लोग:-नीरजा कपूर (चेयरमैन & MD)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 540769
NSE: NIACL
राजस्व (Revenue):-₹41,073 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹38,533 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹25,921 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक:-भारत सरकार (85.44%)
वेबसाइट:-www.newindia.co.in

कंपनी के बारे में (About Company)

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की स्थापना जुलाई 1919 में सर दोराबजी टाटा द्वारा की गई थी। 1973 में न्यू इंडिया एश्योरेंस का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था और यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन आ गई थी। पहले यह जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) की सहायक कंपनी थी, लेकिन जब IRDA अधिनियम 1999 के पारित होने के बाद GIC एक पुनर्बीमा (re-insurance) कंपनी बन गई तो इसकी चार प्राथमिक बीमा सहायक कंपनियां स्वतंत्र हो गईं थी, जिसमें न्यू इंडिया एश्योरेंस भी शामिल थी।

यह नॉन लाइफ इंश्योरेंस में भारत में मार्केट लीडर है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की 25 देशों में वैश्विक उपस्थिति है। कंपनी के भारत और विदेशों में सबसे अधिक कार्यालय हैं। 31 मार्च 2023 तक कंपनी के 1915 कार्यालय हैं, जिनमें 31 क्षेत्रीय कार्यालय, 7 बड़े कॉर्पोरेट कार्यालय, 469 मंडल कार्यालय, 564 शाखा कार्यालय, 23 प्रत्यक्ष एजेंट शाखाएँ और 816 सूक्ष्म कार्यालय शामिल हैं।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट और सर्विसेज इस प्रकार है:

  • मोटर इंश्योरेंस
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • ट्रेवल इंश्योरेंस
  • ग्रामीण बीमा
  • कृषि बीमा
  • क्रेडिट बीमा
  • व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. क्या न्यू इंडिया एश्योरेंस एक सरकारी कंपनी है?
ANS: न्यू इंडिया एश्योरेंस भारत सरकार के स्वामित्व वाली सरकारी कंपनी है।
Q. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का क्या कार्य है?
ANS: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक भारतीय जनरल इंश्योरेंस कंपनी है, जो मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, ग्रामीण बीमा, कृषि बीमा और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा जैसे कई जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाती है।
Q. न्यू इंडिया इंश्योरेंस का मालिक कौन है?
ANS: न्यू इंडिया इंश्योरेंस का मालिक भारत सरकार है।

Similar Posts