तेजस नेटवर्क | Tejas Networks
तेजस नेटवर्क कंपनी प्रोफाइल, इतिहास, स्थापना, फाउंडर, मालिक, नेटवर्थ, प्रोडक्ट, विजन & मिशन, CSR, विकी और अधिक (Tejas Networks success story in hindi)
तेजस नेटवर्क भारत में स्थित एक ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट कंपनी है। कंपनी 75 देशों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, सिक्योरिटी और सरकारी संस्थाओं को अपने प्रोडक्ट्स को डिजाइन, डेवलप और सेल करती है।
बायो/विकी (Bio/Wiki)
नाम:- | तेजस नेटवर्क (Tejas Networks) |
लीगल नाम:- | तेजस नेटवर्क लिमिटेड |
प्रकार (Type):- | पब्लिक |
इंडस्ट्री:- | टेलीकम्युनिकेशन |
प्रोफाइल (Profile)
स्थापना की तारीख:- | 2000 |
फाउंडर:- | संजय नायक कुमार N सिवराजन अर्नोब रॉय |
मुख्य लोग:- | संजय नायक (CEO & MD) अर्नोब रॉय (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर & COO) कुमार N सिवराजन (CTO) |
मुख्यालय:- | बैंगलोर, कर्नाटक |
स्टॉक एक्सचेंज:- | BSE: 540595 NSE: TEJASNET |
राजस्व (Revenue):- | ₹920 करोड़ (वित्त वर्ष 2023) |
कुल संपत्ति (Total Asset):- | ₹3,602 करोड़ (वित्त वर्ष 2023) |
नेटवर्थ:- | ₹2,973 करोड़ (वित्त वर्ष 2023) |
पेरेंट कंपनी:- | टाटा ग्रुप |
वेबसाइट:- | www.tejasnetworks.com |
कंपनी के बारे में (About Company)
तेजस नेटवर्क्स एक ग्लोबल ब्रॉडबैंड, ऑप्टिकल और वायरलेस नेटवर्किंग कंपनी है, जो टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और रिसर्च & डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करती है। कंपनी 75 से अधिक देशों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, यूटिलिटीज, डिफेंस और सरकारी संस्थाओं के लिए हाई परफोर्मेंस वाले वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स को डिजाइन और मैनुफक्चर करती हैं।
तेजस के पास IPR स्वामित्व के साथ नवीनतम टेक्नोलॉजी और ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के आधार पर एंड-टू-एंड टेलीकॉम नेटवर्क बनाने के लिए लीडिंग-एज टेलीकॉम प्रोडक्ट्स का एक व्यापक पोर्टफोलियो है। हम पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड (टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी) के बहुमत शेयरधारक होने के साथ टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं। तेजस के पास पेटेंट का एक समृद्ध पोर्टफोलियो है और इसने दुनिया भर में 7,00,000 से अधिक सिस्टम भेजे हैं।
इतिहास & स्थापना (History & Establishment)
तेजस नेटवर्क की शुरुआत साल 2000 में गुरुराज देशपांडे से 5 मिलियन डॉलर की फंडिंग के साथ संजय नायक ने को थी। उसके बाद गुरूराज देशपांडे ने नायक को कुमार शिवराजन से भी मिलवाया था, जो उस समय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर में पढ़ा रहे थे, और जिन्होंने ऑप्टिकल नेटवर्किंग पर एक किताब लिखी थी, जो दुनिया में इस विषय पर सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली पाठ्यपुस्तकों में से एक थी।
बाद में अर्नब रॉय को इस कंपनी में शामिल किया था, जो सिनोप्सिस में नायक के सहकर्मी थे। और यह स्पष्ट हो गया था कि भारत जल्द ही एक टेलीकॉम और इंटरनेट क्रांति की ओर अग्रसर होगा, जिसके लिए विशाल नेटवर्क क्षमताओं की मांग पैदा होगी। तेजस नेटवर्क ने इंटेलिजेंट नेटवर्क टेक्नोलॉजी के विकास के साथ शुरुआत की थी। ये नेटवर्क ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुसार सटीक गति से दो बिंदुओं के बीच डेटा ट्रांसफर करते हैं।
तेजस नेटवर्क जून 2017 में BSE और NSE पर 2301 करोड़ रुपये के वैल्युएशन के साथ लिस्ट हुई थी। तेजस नेटवर्क ऑप्टिकल नेटवर्किंग इक्विपमेंट स्पेस में पहली लिस्टेड कंपनी बन गई थी।
IPO से पहले तेजस नेटवर्क्स पर दांव लगाने वाले प्रमुख निवेशक अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ईस्ट ब्रिज कैपिटल और विप्रो लिमिटेड की पारिवारिक निवेश ब्रांच प्रेमजीइन्वेस्ट और कैस्केड कैपिटल थे। 29 जुलाई 2021 को टाटा संस ने अपनी सहायक पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड के माध्यम से शेयरों और वारंट के माध्यम से 1884 करोड़ रुपये में 43.35% हिस्सेदारी खरीदने के लिए तेजस नेटवर्क में निवेश शुरू किया था।
मार्च 2022 में, तेजस नेटवर्क्स ने एक भारतीय वायरलेस कम्युनिकेशन और सेमीकंडक्टर कंपनी सांख्य लैब्स की 64% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। अप्रैल 2022 में, टाटा ग्रुप ने पैनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड के माध्यम से, तेजस नेटवर्क्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 52.45% कर ली, और इस तरह तेजस के अधिकांश शेयरों का अधिग्रहण कर लिया था।
प्रोडक्ट/सर्विस (product/service)
- xPON आधारित फाइबर ब्रॉडबैंड एक्सेस
- कन्वर्ज्ड पैकेट ऑप्टिकल
- OTN/DWDM
- PTN
- कैरियर इथरनेट रूटिंग & स्विचिंग
- 4G/LTE आधारित वायरलेस ब्रॉडबैंड
- नेटवर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर
संस्थापक & टीम (Founder & Team)
संजय नायक (Sanjay Nayak)
संजय नायक तेजस नेटवर्क के को-फाउंडर, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर है। उनके पास टेलीकम्युनिकेशन और नेटवर्किंग का 30 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की थी। उसके बाद उन्होंने नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी, USA से अपनी मास्टर्स पूरी की थी।
वह तेजस नेटवर्क से पहले Synopsys (India) के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। वह वर्तमान में साइंस, टेक्नोलॉजी, और इनोवेशन के लिए FICCI की सेक्टोरल कमिटी के चेयरमैन हैं, भारत की टेलीकॉम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (TEPC) के पूर्व को-चेयरमैन थे। वह 2022 में ET टेलीकॉम से ‘CEO ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के प्राप्तकर्ता हैं। वह ICT और इलेक्ट्रॉनिक्स समिति, बैंगलोर चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स के मेंटर भी हैं।
कुमार N सिवराजन (Kumar N. Sivarajan)
कुमार N सिवराजन तेजस नेटवर्क के को-फाउंडर और CTO है। उनके पास टेलीकम्युनिकेशन का 30 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) में B.Tech और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पासाडेना, USA (कैल्टेक) से MS और P.hd की है।
उन्हे 2022 में ET टेलीकॉम से ‘CTO ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया था। वह टेलीकॉम स्टैंडर्ड्स डेवलपमेंट सोसायटी, भारत (TSDSI) की गवर्निंग काउंसिल के पहले अध्यक्ष थे, जो कि 3GPP का एक आर्गेनाइजेशन पार्टनर है, जो 5G स्टैंडर्ड्स को तैयार करने के लिए जिम्मेदार वैश्विक मानक निकाय है। तेजस नेटवर्क में शामिल होने से पहले, वह भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु में एक सहयोगी प्रोफेसर और IBM थॉमस J. वाटसन रिसर्च सेंटर, यॉर्कटाउन हाइट्स, न्यूयॉर्क में एक रिसर्च स्टाफ मेंबर थे।
अर्नोब रॉय (Arnob Roy)
अर्नोब रॉय तेजस नेटवर्क्स के को-फाउंडर, कार्यकारी निदेशक और COO हैं। उनके पास हाई-टेक इंडस्ट्री में रिसर्च एवं डेवलपमेंट, ऑपरेशन और सेल्स का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
अर्नोब रॉय ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर से टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। और उसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का, लिंकन, USA से कंप्यूटर साइंस से मास्टर्स डिग्री प्राप्त की थी। तेजस नेटवर्क से पहले, वह Synopsys Inc. और Cadence Design Systems में सीनियर मैनेजमेंट पदों पर रह चुके हैं।
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR)
तेजस नेटवर्क ने शिक्षा, पोषण और कौशल विकास के क्षेत्र मेंविभिन्न कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) परियोजनाओं में योगदान दिया है। कंपनी की CSR पहल बड़े पैमाने पर व्यक्तियों, समाज और राष्ट्र के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने की दिशा में निर्देशित है।
विजन & मिशन (Vision & Mission)
विजन (Vision): एक लीडिंग इनोवेशन ड्रिवन, ग्लोबल नेटवर्किंग प्रोडक्ट कंपनी बनना।
मिशन (Mission): दुनिया भर में हमारे ग्राहकों को उच्चतम वैल्यू प्रदान करने वाले इनोवेट लीडिंग-एज, टेलीकम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस प्रदान करना।