टाटा पावर कंपनी

टाटा पावर | Tata Power

टाटा पावर कंपनी प्रोफाइल, स्थापना, इतिहास, फाउंडर, मालिक, CEO, राजस्व, नेटवर्थ, बिज़नेस, विज़न & मिशन, विकी और अधिक (Tata Power company success story in hindi)

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड एक भारतीय विद्युत उपयोगिता कंपनी है और यह टाटा ग्रुप का हिस्सा है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं। कंपनी का मुख्य बिजनेस बिजली जेनरेट करना, ट्रांसमिट करना और डिस्ट्रीब्यूट करना है। 10,577 मेगावाट की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता के साथ, यह भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-टाटा पावर (Tata Power)
लीगल नाम:-टाटा पावर कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-इलेक्ट्रिक यूटिलिटी

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-18 सितंबर 1919
फाउंडर:-दोराबजी टाटा
CEO & MD:-प्रवीर सिन्हा
मुख्यालय:-बॉम्बे हाउस, 24 होमी मोदी स्ट्रीट, मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 500400
NSE: TATAPOWER
राजस्व (Revenue):-₹55,109 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹1,28,349 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹28,787 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
पेरेंट कंपनी:-टाटा ग्रुप
वेबसाइट:-www.tatapower.com

कंपनी के बारे में (About Company)

टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनियों में से एक है, जो पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा, पावर सर्विसेज, और सोलर रूफटॉप, ईवी चार्जिंग स्टेशनों और होम ऑटोमेशन सहित संपूर्ण पावर वैल्यू चेन प्रदान करता है। टाटा पावर को पहले टाटा इलेक्ट्रिक के नाम से जाना जाता था।

टाटा पावर अपनी सहायक कंपनियों और ज्वाइंट वेंचर के साथ मिलकर 12772 मेगावाट उत्पादन क्षमता रखती है, जहां 30% क्लीन और ग्रीन सोर्स से आती है। ऊर्जा की बचत करने वाली पावर सर्विसेज से लेकर, भारत को मल्टी-सिटी EV चार्जिंग स्टेशनों के साथ EV तैयार करने और भारत का #1 रूफटॉप सोलर प्रोवाइडर होने के नाते, टाटा पावर स्मार्ट कंज्यूमर्स के लिए लगातार ग्रीन टेक्नोलॉजी प्रदान कर रहा है।

इतिहास & स्थापना (History & Establishment)

साल 1915 में 40 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ खोपोली में पहला हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन स्टेशन शुरू किया गया था, जिसे बाद में 72 मेगावाट तक अपग्रेड किया गया था। साल 1922 में भिवपुरी में 40 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ एक और हाइड्रो पावर स्टेशन चालू किया गया था, जिसे बाद में 72 मेगावाट तक अपग्रेड किया गया था।

उसके बाद साल 1927 में भीरा में 90 मेगावाट क्षमता का तीसरा हाइड्रो पावर स्टेशन स्थापित किया था, इसे भी बाद में 150 मेगावाट तक अपग्रेड किया गया था। साल 1956 में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ट्रॉम्बे में 62.5 मेगावाट क्षमता का एक प्रमुख थर्मल पावर स्टेशन चालू किया गया था।

साल 1965 में ट्रॉम्बे में 150 मेगावाट क्षमता की चौथी थर्मल पावर यूनिट लाइन पर आती है। साल 1960 और 1997 में समान क्षमता की दो और थर्मल यूनिट्स अर्थात 62.5 मेगावाट, ट्रॉम्बे में कमीशन की गईं थी। साल 1984 में मल्टी फ्यूल जलाने की क्षमता वाली भारत की पहली 500 मेगावाट उत्पादन यूनिट ट्रॉम्बे में चालू की गई थी।

साल 1990 में दूसरी 500 मेगावाट की थर्मल यूनिट ट्रॉम्बे में लगाई गई थी। 1994 में ट्रॉम्बे थर्मल स्टेशन को त्वरित-प्रारंभ क्षमता प्रदान करने और मुंबई में आवश्यक सेवाओं के लिए विश्वसनीय और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक गैस-आधारित 180 मेगावाट क्षमता का संयुक्त चक्र प्लांट चालू किया गया था।

1996 में भीरा में 150 मेगावाट की पम्प्ड स्टोरेज यूनिट चालू की थी। जोजोबेरा (झारखंड) में 67.5 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट अस्तित्व में आया था। 2000 में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड, द आंध्र वैली पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड, और टाटा पावर कंपनी लिमिटेड मिलकर एक इकाई टाटा पावर कंपनी लिमिटेड बनी थी। और 120 मेगावाट की जोजोबेरा में दूसरी यूनिट चालू की गई थी।

टाटा पावर ने 2001 बेलगाम, कर्नाटक में 81.3 मेगावाट डीजल जेनरेटर आधारित प्लांट स्थापित किया था। 2003 ने टाटा पावर ने भूटान से दिल्ली तक बिजली लाने के लिए 1200 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइन डेवलप करने के लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में प्रवेश किया था।

2004 में टाटा पावर ने पावर ट्रेडिंग बिजनेस के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शुरू की थी, जिसे टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। 2006 और 2007 में टाटा पावर ने इंडोनेशियाई कोयला खदानों, PT कल्टिम प्राइमा कोल (KPC) और PT अरुतमिन इंडोनेशिया के साथ-साथ PT बुमी रिसोर्सेज की ट्रेडिंग कंपनियों में 30% इक्विटी का अधिग्रहण पूरा किया था।

2009 में हल्दिया प्रोजेक्ट के 2 x 45 मेगावाट चरण की इकाई 1 ग्रिड के साथ समकालिक है। ट्रॉम्बे में 250 मेगावाट (यूनिट 8) प्रोजेक्ट का विस्तार शुरू किया गया था। 2009 में टाटा स्टील वर्क्स, जमशेदपुर में 120 मेगावाट का पावर हाउस 27 अगस्त 2009 को चालू किया गया था। साल 2011 में महाराष्ट्र में 3 मेगावाट मुलशी सौर प्लांट शुरू किया गया था।

2012 में टाटा पावर ने 25 मेगावाट मीठापुर (गुजरात) सौर प्लांट शुरू किया था। 1050 मेगावाट की मैथन विद्युत परियोजना चालू की गई थी। PT बारामुल्टी सुकसेसराना TBK (“BSSR”), इंडोनेशिया में बड़ी खदानों में 26% हिस्सेदारी हासिल की थी। उसके बाद 2013 में टाटा पावर ने सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित मुंद्रा, गुजरात में भारत की पहली 4000 मेगावाट की अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट को लागू किया था।

2014 में टाटा पावर ने गुजरात में द्वारका, जामनगर के पास 39.2 मेगावाट विंड फार्म का अधिग्रहण किया था। महाराष्ट्र के पलासवाड़ी में 28.8 मेगावाट सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को चालू किया था। महाराष्ट्र में 32 मेगावाट की विंड फार्म प्रोजेक्ट की कमीशनिंग पूरी की थी।

2015 में टाटा पावर ने सफलतापूर्वक UNFCCC’s के स्वच्छ विकास और 126 मेगावाट के माचिंगम के तहत भूटान के दगाछू (यूनिट 1 और 2; दोनो 63 मेगावाट) में पंजीकृत पहला क्रॉस बॉर्डर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट चालू किया था। टाटा पावर ने 9 फरवरी, 2015 को अपने परिचालन के 100 साल पूरे कर लिए थे।

2016 में टाटा पावर ने भारत के पहले पैड माउंट सबस्टेशन को डिजाइन और विकसित करने के लिए तोशिबा और कारगिल के साथ इनोवेट किया था। कलिंगनगर-उड़ीसा प्रोजेक्ट ने उत्पादन क्षमता में 9,100 मेगावाट का आंकड़ा पार कर लिया था। टाटा पावर ने अपने रिन्यूएबल पोर्टफोलियो को मजबूत किया; मध्य प्रदेश में 44 मेगावाट की लाहौरी विंड फार्म प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक चालू किया था।

2017 में टाटा पावर के स्ट्रैटेजिक इंजीनियरिंग डिवीजन (टाटा पावर SED) ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को व्यापक इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम (CIBMS) की आपूर्ति के लिए गृह मंत्रालय से एक प्रतिष्ठित पायलट प्रोजेक्ट ऑर्डर जीता है। टाटा पावर की डिस्ट्रब्यूशन ब्रांच TP अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) के साथ डिस्ट्रब्यूशन फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट (DFA) साइन किया था। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दो प्रोजेक्ट शुरू किए थे।

2018 में टाटा पावर सोलर ने पूरे भारत में व्यापक आवासीय रूफटॉप सॉल्यूशन पेश किया था। टाटा पावर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (मुंबई) के क्रिकेट स्टेडियम में अपनी सोलर आर्म के जरिए दुनिया का सबसे बड़ा सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन को पूरा किया था। टाटा पावर मुंबई में ‘पावर रिवार्ड्स’ लॉयल्टी प्रोग्राम लॉन्च करने वाली भारत की पहली पावर यूटिलिटी कंपनी थी।

2018 में टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने कर्नाटक के तुमकुर जिले में 250 मेगावाट की सौर परियोजनाएं विकसित की थी। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर सोलर पार्क में 100 मेगावाट सोलर को शुरू किया था। टाटा पावर e-NACH का उपयोग करके बिल भुगतान को ऑटोमैटिक करने वाली पहली पावर यूटिलिटी है; मुंबई में डिजीटल समाधान के लिए IDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप की थी।

2019 में टाटा पावर SED को रक्षा मंत्रालय से शिप-बॉर्न 3D एयर सर्विलांस रडार की आपूर्ति के लिए 1,200 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। टाटा पावर और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इंटीग्रेटेड सर्विसेज की पेशकश के लिए पार्टनरशिप की थी। टाटा पावर और महानगर गैस लिमिटेड ने इंटीग्रेटेड सर्विसेज की पेशकश के लिए पार्टनरशिप की थी। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान में 150 मेगावाट सौर क्षमता शुरू की थी।

2020 ने टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड ने बिहार में अपने पहले 5 किलोवाट बायो-गैस उत्पादन प्लांट का उद्घाटन किया था। सस्टेनेबल लैब्स पेरिस (SLP) द्वारा टाटा पावर को देश की सबसे टिकाऊ कंपनियों में से एक के रूप में रिकॉग्नाइज्ड किया था। टाटा पावर रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड ने उत्तर प्रदेश के रत्नापुर में अपनी 100वीं सौर माइक्रोग्रिड प्रोजेक्ट की शुरूआत करके अपनी पहली वर्षगांठ मनाई थी।

2020 में टाटा पावर SED को इंडियन एयरफोर्स, इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड के 37 एयरफील्ड्स के इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण के लिए रक्षा मंत्रालय से 1200 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। इसी साल शार्दुल ठाकुर को टाटा पावर का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था। 2021 में टाटा पावर टाटा स्टील लिमिटेड को झारखंड में ग्रीन पावर प्रदान करेगी।

व्यवसाय (Businesses)

टाटा पावर अपनी सहायक कंपनियों और संयुक्त संस्थाओं के साथ, पारंपरिक, नवीकरणीय ऊर्जा और अगली पीढ़ी के ग्राहक समाधानों की संपूर्ण पावर वैल्यू चेन प्रदान करता है।

रिन्यूएबल एनर्जी जेनरेशन (Renewable Energy Generation)

भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी खिलाड़ियों में से एक के रूप में, टाटा पावर भारत के रिन्यूएबल एनर्जी फोकस के बदलते परिदृश्य को वितरित करने के लिए टॉप पर स्थित है। यह रिन्यूएबल एनर्जी विंड और सोलर से जेनरेट करता है।

पारंपरिक एनर्जी जेनरेशन (Conventional Energy Generation)

टाटा पावर को बिजली उत्पादन में बेजोड़ लागत-लाभ प्राप्त है, जो इसके अत्याधुनिक थर्मल और हाइड्रो प्लांट्स को नियमित रूप से अपग्रेड करके हासिल किया गया है। यह कंपनी को अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी टैरिफ पर बिजली की आपूर्ति करने में सक्षम बनाता है।

ट्रांसमीशन & डिस्ट्रिब्यूशन (Transmission & Distribution)

यह दिल्ली, मुंबई, अजमेर और ओडिशा में फैले 12 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करते हैं और 4 लाख सर्किट किलोमीटर से अधिक के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मैनेज करते हैं। यह पूरे भारत में 3,531 किलोमीटर के ट्रांसमिशन नेटवर्क को भी मैनेज करते हैं। इनकी सर्विसेज ज्ञान और अनुभव और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ विशेषज्ञों का अच्छा मिश्रण हैं, जो बिजनेस को बदलने में सक्षम अनुकूलित समाधान सुनिश्चित करती हैं।

नेक्स्ट जनरेशन पावर सॉल्यूशंस (Next Gen Power Solutions)

यह अपने कस्टमर सॉल्यूशंस के माध्यम से भविष्य को नया आकार देना चाहते हैं। टाटा पावर एक भविष्यवादी कंपनी बनी हुई है, जो अपने कस्टमर की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार विभिन्न इनोवेटिव सॉल्यूशंस पेश करती है। यह इनोवेटिव सॉल्यूशंस की एक विस्तृत सीरीज पेश करती है, जिसमें शामिल हैं:

  • टाटा पावर सोलररूफ
  • टाटा पावर EZ चार्ज
  • टाटा पावर EZ होम
  • टाटा पावर स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट

ट्रेडिंग (Trading)

टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। परफॉर्मेंस, ग्राहक सेवा और निरंतर विकास के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ कंपनी भारत के जीवंत पावर ट्रेडिंग बाजार को आकार देने में लीडिंग के रूप में उभरी है।

सर्विसेज बिजनेस (Services Businesses)

चुनिंदा शहरों में इनके 9.5 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों की देखभाल करते हुए, टाटा पावर इनके पार्टनर के साथ, ग्राहकों की सुविधा और संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति और बियांड-द-मीटर सर्विसेज प्रदान करने पर काम करती है।

विजन & मिशन (Vision & Mission)

विजन (Vision)

टिकाऊ, किफायती और अभिनव ऊर्जा समाधानों के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाना।

मिशन (Mission)

  • हम जो कुछ भी करते हैं, उसके केंद्र में ग्राहक को रखते हैं
  • टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के माध्यम से बेंचमार्क स्तर पर संपत्तियों का संचालन और प्रोजेक्ट्स को क्रियान्वित करना
  • लाभप्रदता और बाजार नेतृत्व पर ध्यान देने के साथ सतत विकास
  • जुनून और उद्देश्य से संचालित एक सशक्त कार्यबल बनाना
  • सभी स्टेकहोल्डर के लिए ‘लीडरशिप के साथ देखभाल’

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. टाटा पावर कंपनी क्या काम करती है?
ANS: टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनियों में से एक है, जो पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा, पावर सर्विसेज, और सोलर रूफटॉप, EV चार्जिंग स्टेशनों और होम ऑटोमेशन सहित संपूर्ण पावर वैल्यू चेन प्रदान करता है। टाटा पावर अपनी सहायक कंपनियों और ज्वाइंट वेंचर के साथ मिलकर 12772 मेगावाट उत्पादन क्षमता रखती है, जहां 30% क्लीन और ग्रीन सोर्स से आती है।
Q. टाटा पावर कंपनी का मालिक कौन है?
ANS: टाटा पावर टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी है। टाटा संस जो टाटा कंपनियों की प्रमोटर है, वह टाटा पावर में नियंत्रित हिस्सेदारी रखती है।

Similar Posts