सन फार्मा कंपनी

सन फार्मा | Sun Pharma

सन फार्मा एक भारतीय मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल कंपनी है। जो दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (APIs) बनाती हैं। यह भारत की सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्पेशलिटी जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-सन फार्मा (Sun Pharma)
लीगल नाम:-सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-फार्मास्युटिकल

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1983
फाउंडर:-दिलीप संघवी
मुख्य लोग:-दिलीप संघवी (MD)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 524715
NSE: SUNPHARMA
राजस्व (Revenue):-₹43,886 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹80,743 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹55,995 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
वेबसाइट:-www.sunpharma.com

कंपनी के बारे में (About Company)

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सन फार्मा) 5.1 बिलियन डॉलर से अधिक के ग्लोबल रेवेन्यू के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्पेशलिटी जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी है। जो लगभग 40 मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज के साथ दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (APIs) को डेवलप करती है।

कंपनी स्ट्रैटेजिक इनोवेशन के माध्यम से उत्कृष्टता को बढ़ावा देना पसंद करती है, जो मजबूत R&D क्षमताओं द्वारा समर्थित है जिसमें लगभग 2,000 वैज्ञानिक और वार्षिक राजस्व का 7 से 8 प्रतिशत से अधिक का R&D खर्च शामिल है।

सन फार्मा में एक डाइवर्सिफाइड स्पेशलिटी और जेनेरिक पोर्टफोलियो है जिसमें लगभग 2000 उच्च गुणवत्ता वाले कंपाउंड शामिल हैं, जो विभिन्न प्रकार के खुराक रूपों में उपलब्ध हैं, जिनमें टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, इनहेलर, मलहम, क्रीम और तरल पदार्थ शामिल हैं।

स्थापना (Establishment)

सन फार्मा की स्थापना 1983 में दिलीप संघवी ने गुजरात के वापी में की थी। सन फार्मा की शुरुआत पांच मनोरोग उत्पादों और दो व्यक्तियों की मार्केटिंग टीम के साथ हुई थी। उसके बाद कंपनी ने गुजरात के वापी में टैबलेट और कैप्सूल के लिए पहला मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया था।

1988 में कंपनी ने अपने पहले कार्डियोलॉजी प्रोडक्ट मोनोट्रेट और एंजिज लॉन्च किए थे। सन फार्मा ने 1991 में मजबूत प्रोडक्ट और प्रोसेस डेवलपमेंट के लिए एक आधार (Base) तैयार करने के लिए पहला रिसर्च सेंटर स्थापित किया था। कंपनी 1994 में IPO के माध्यम से भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी।

1996 तक कंपनी ने 24 देशों में अपने सेल्स नेटवर्क का विस्तार किया था। 2007 में सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) को अलग कर एक अलग यूनिट बनाई थी। 2014 में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज का अधिग्रहण करने के बाद सन फार्मा दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी स्पेशियलिटी जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी बन गई थी।

वर्तमान में सन फार्मा विशेषज्ञों की नौ अन्य विशिष्ट विशिष्टताओं के साथ मधुमेह, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थो, त्वचाविज्ञान, विटामिन, खनिज और पोषक तत्वों जैसे सेक्टर में मार्केट लीडर है।

प्रोडक्ट/सर्विस (product/service)

कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जेनरिक, ब्रांडेड जेनरिक, स्पेशलिटी, मुश्किल से बनने वाले टेक्नोलॉजी इंटेंसिव प्रोडक्ट्स, ओवर-द-काउंटर (OTC), एंटी-रेट्रोवायरल (ARVs), एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (APIs) शामिल हैं।

स्पेशलिटी दवाएं

सन फार्मा ने वैश्विक बाजारों के लिए पेटेंट संरक्षित स्पेशलिटी मेडिसीन का एक पोर्टफोलियो बनाया है। जिन मुख्य सेगमेंट्स को कंपनी टारगेट कर रही हैं वह त्वचाविज्ञान (dermatology), नेत्र विज्ञान (ophthalmology) और ऑन्कोलॉजी (oncology) हैं।

जेनेरिक दवाएं

यह कंपनी रोगियों और डॉक्टरों को सस्ती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक और ब्रांडेड दवाएं उपलब्ध करवाती हैं। जिनमे टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, इनहेलर, मलहम, क्रीम शामिल है। इनके पोर्टफोलियो द्वारा कवर किए गए चिकित्सीय सेगमेंट में मनोरोग, संक्रमण-रोधी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, आर्थोपेडिक, मधुमेह, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, नेत्र विज्ञान, नेफ्रोलॉजी, मूत्रविज्ञान, त्वचाविज्ञान, स्त्री रोग, श्वसन, ऑन्कोलॉजी, दंत चिकित्सा और पोषण आदि शामिल हैं। सन फार्मा कई देशों में इन चिकित्सा क्षेत्रों में लीडिंग कंपनियों में शुमार है।

ओवर-द-काउंटर मेडिकेशंस (OTC)

सन फार्मा ओवर-द-काउंटर (OTC)/उपभोक्ता स्वास्थ्य देखभाल प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत सीरीज प्रदान करता हैं। Faringosept (गले में खराश), Revital (विटामिन) और Volini (सामयिक एनाल्जेसिक) हमारे कुछ प्रमुख OTC ब्रांड हैं, जो विश्व स्तर पर कई देशों में मार्केट किए जाते हैं। कोल्डैक्ट और फ्लुस्टैट (कोल्ड एंड फ्लू), ब्रस्टन, पेनमोल और पैडुडेन (एनाल्जेसिक), एस्पेंटर, एस्पाकार्डिन, न्यूड्रेट और फोर्टिफिकैट (लाइफस्टाइल ओटीसी), गेस्टिड (पाचन) और चेरिकॉफ (खांसी) जैसे अन्य कैटेगरी परिभाषित ब्रांड हैं।

एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (APIs)

कंपनी ने 1995 में वर्टिकल इंटीग्रेशन की सुविधा के लिए जटिल फॉर्मूलेशन के निर्माण में एक महत्वपूर्ण इनपुट के रूप में एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (APIs) का उत्पादन शुरू किया था। आज इनकी APIs लिस्ट 300 से अधिक पार कर गई है।

एंटी रेट्रो वायरल दवाएं

कंपनी WHO की प्रीक्वालिफाइड ARV दवाओं की एक विस्तृत सीरीज पेश करती हैं। इनके पोर्टफोलियो में जैव-समतुल्य ARV दवाएं और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (APIs) शामिल हैं, जो भारत में हमारे अत्याधुनिक WHO प्रीक्वालिफाइड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज में निर्मित होती हैं।

संस्थापक (Founder)

सन फार्मा की स्थापना दिलीप संघवी ने 1983 में की थी।

दिलीप संघवी (Dilip Shanghvi)

दिलीप सांघवी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) हैं। उनके पास फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में व्यापक इंडस्ट्रीयल अनुभव है। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री की है। वह पहली पीढ़ी के एंटरप्रेन्योर है।

उन्हे CNBC TV18 की फर्स्ट जेनरेशन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (2007), इकोनॉमिक टाइम्स ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (2008), बिजनेस स्टैंडर्ड के CEO ऑफ द ईयर (2008), CNN IBN के इंडियन ऑफ द ईयर (बिजनेस) (2011), बिजनेस इंडियाज बिजनेसमैन ऑफ द ईयर (2011) और अर्न्स्ट एंड यंग वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर (2011), फोर्ब्स के एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड (2014) और इकोनॉमिक टाइम्स के बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर (2014) सहित कई पुरस्कार और उपलब्धियों से सम्मानित किया हैं।

अधिग्रहण (Acquisitions)

  • सन फार्मा ने 1997 में काराको फार्मास्युटिकल लेबोरेटरीज, USA में 7.5 मिलियन डॉलर का शुरुआती निवेश किया था। और उसके बाद कंपनी ने 2010 में 100% स्टेक अधिग्रहण कर लिया था।
  • कंपनी ने साल 2000 में भारतीय कंपनी प्रदीप ड्रग का अधिग्रहण किया था।
  • कंपनी ने 2005 में Valeant Pharma से हंगरी में ICN बिजनेस का अधिग्रहण किया था।
  • 2008 में कंपनी ने चैटम केमिकल्स Inc, USA का अधिग्रहण किया था।
  • 2010 में सन फार्मा ने इज़राइल स्थित Taro Pharmaceuticals में नियंत्रित हिस्सेदारी हासिल का अधिग्रहण किया था।
  • 2012 में कंपनी ने USA की Dusa Pharmaceuticals और URL Pharmaceuticals के जेनेरिक बिजनेस का अधिग्रहण किया था।
  • कंपनी ने अप्रैल 2014 में रैनबैक्सी लैबोरेटरीज का 3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया था।
  • सन फार्मा में 2015 में ऑस्ट्रेलिया स्थित GSK’s Opiates बिजनेस का अधिग्रहण किया था। और उसके बाद सितंबर 2015 में अपने ब्रांडेड ऑप्थेल्मिक पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए इनसाइट विजन Inc, USA का 48 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था।
  • 2016 में कंपनी ने जापान में Novartis से 14 ब्रांड 293 मिलियन डॉलर में खरीदे थे। उसके बाद अपने ब्रांडेड ऑप्थेल्मिक पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए Ocular Technologies, Sarl का 40 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था। और उसी साल रूसी बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए OJSC Biosintez का 24 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था।
  • 2019 में अपनी वैश्विक त्वचाविज्ञान उपस्थिति को मजबूत करने के लिए जापान में पोला फार्मा का अधिग्रहण किया था।
  • सन फार्मा ने 2022 में रोमानिया में Fiterman Pharma से Uractive पोर्टफोलियो का अधिग्रहण किया था।

विजन & मिशन (Vision & Mission)

विजन: मूल्यवान दवाओं के अग्रणी प्रदाता के रूप में विश्व स्तर पर लोगों तक पहुंचना और जीवन को स्पर्श करना

सन फार्मा पांच मूल्यों (Values) के आधार पर अपनी विचारधारा का अनुसरण करती है:

  • गुणवत्ता (Quality)
  • विश्वसनीयता (Reliability)
  • विश्वास (Trust)
  • निरंतरता (Consistency)
  • इनोवेशन (Innovation)

प्रतियोगी (Competitors)

सन फार्मा के मुख्य प्रतियोगी इस प्रकार है:

  • सिप्ला लिमिटेड
  • ग्लैंड फार्मा लिमिटेड
  • डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज
  • अरबिंदो फार्मा लिमिटेड
  • Divi’s Laboratories
  • एबॉट इंडिया
  • अल्केम लैबोरेट्रीज
  • ल्यूपिन लिमिटेड
  • ग्लेनमार्क फार्मा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. सन फार्मा कंपनी क्या करती है?
ANS: सन फार्मा एक भारतीय मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल कंपनी है। जो दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (APIs) बनाती हैं।
Q. सन फार्मा के मालिक कौन है?
ANS: सन फार्मा की स्थापना दिलीप संघवी ने 1983 में की थी। और दिलीप सांघवी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) हैं।
Q. सन फार्मा क्या उत्पादन करता है?
ANS: सन फार्मा कंपनी जेनरिक, ब्रांडेड जेनरिक, स्पेशलिटी, मुश्किल से बनने वाले टेक्नोलॉजी इंटेंसिव प्रोडक्ट्स, ओवर-द-काउंटर (OTC), एंटी-रेट्रोवायरल (ARVs), एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (APIs) आदि का उत्पादन करती हैं।
Q. सन फार्मा की शुरुआत कैसे हुई?
ANS: सन फार्मा की शुरुआत 1983 में दिलीप संघवी ने गुजरात के वापी में की थी। सन फार्मा की शुरुआत पांच मनोरोग उत्पादों और दो व्यक्तियों की मार्केटिंग टीम के साथ हुई थी। उसके बाद कंपनी ने वापी, गुजरात में टैबलेट और कैप्सूल के लिए पहली मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की स्थापित की थी।
Q. भारत में नंबर 1 फार्मा कंपनी कौन सी है?
ANS: भारत में नंबर 1 फार्मा कंपनी सन फार्मा (सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज) है। सन फार्मा 5.1 बिलियन डॉलर से अधिक के ग्लोबल रेवेन्यू के साथ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्पेशलिटी जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी है।
Q. सन फार्मा कंपनी कितनी पुरानी है?
ANS: सन फार्मा लगभग 40 साल पुराणी कंपनी है। सन फार्मा की स्थापना 1983 में दिलीप संघवी ने गुजरात के वापी में की थी।

Similar Posts