भारतीय स्टेट बैंक | State Bank of India
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्रोफाइल, मालिक, चैयरमेन, नेटवर्थ, प्रोडक्ट & सर्विसेज, सहायक कंपनियां & जॉइंट वेंचर, विकी और अधिक (State Bank of India Details in hindi)
भारतीय स्टेट बैंक एक मल्टीनेशनल सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक और वित्तीय सेवा वैधानिक संस्था है। SBI एक चौथाई बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा भारतीय बैंक है। यह बैंक 22,405 से अधिक शाखाओं, 65,627 ATM/ADWMs, 76,089 BC आउटलेट के अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से 48 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।
बायो/विकी (Bio/Wiki)
नाम:- | भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) |
प्रकार (Type):- | पब्लिक |
इंडस्ट्री:- | बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ |
प्रोफाइल (Profile)
स्थापना की तारीख:- | 1 जुलाई 1955 |
मुख्य लोग:- | दिनेश कुमार खारा (चैयरमेन) |
मुख्यालय:- | मुंबई, महाराष्ट्र |
स्टॉक एक्सचेंज:- | BSE: 500112 NSE: SBIN LSE: SBID |
राजस्व (Revenue):- | ₹4,73,378 करोड़ (वित्त वर्ष 2023) |
कुल संपत्ति (Total Asset):- | ₹59,54,418 करोड़ (वित्त वर्ष 2023) |
नेटवर्थ:- | ₹3,71,768 करोड़ (वित्त वर्ष 2023) |
मालिक:- | भारत सरकार |
वेबसाइट:- | www.sbi.co.in |
कंपनी के बारे में (About Company)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की यात्रा 19वीं सदी के पहले दशक में शुरू हुई थी, जब 2 जून 1806 को बैंक ऑफ कलकत्ता (बाद में इसका नाम बदलकर बैंक ऑफ बंगाल कर दिया गया था) की स्थापना की गई थी। बैंक ऑफ बंगाल तीन प्रेसीडेंसी बैंकों में से एक था, अन्य दो बैंक ऑफ बॉम्बे और बैंक ऑफ मद्रास थे।
बाद में तीनों प्रेसीडेंसी बैंकों को ज्वाइंट स्टॉक कंपनियों के रूप में शामिल किया गया था और ये शाही चार्टर का परिणाम थे। इन तीन बैंकों को 1861 तक कागजी मुद्रा जारी करने का विशेष अधिकार प्राप्त था। लेकिन कागजी मुद्रा अधिनियम के साथ भारत सरकार द्वारा यह अधिकार वापस ले लिया गया था। 27 जनवरी 1921 को प्रेसीडेंसी बैंकों का विलय हो गया और पुनर्गठित बैंकिंग इकाई का नाम इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया रखा गया था। जिसमे सरकर की कोई भागीदारी नहीं थी।
भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम 1955 के प्रावधानों के अनुसार भारत के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया में नियंत्रण हिस्सेदारी को हासिल किया था। और बाद में बैंक का नाम बदलकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया से भारतीय स्टेट बैंक कर दिया था। 1959 में सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (सहायक बैंक) अधिनियम पारित किया था। जिसमे उन आठ बैंकों को SBI की सहायक कंपनियां बना दिया जो रियासतों से संबंधित थीं।
वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है। SBI एक चौथाई मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़ा भारतीय बैंक है, जो 22,405 से अधिक शाखाओं, 65,627 ATM/ADWMs, 76,089 BC आउटलेट के अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से 48 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। भारतीय स्टेट बैंक ने विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है और 29 विदेशी देशों में 235 कार्यालय है।
प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज इस प्रकार है:
- पर्सनल बैंकिंग (Personal Banking): बैंक लोन उत्पादों, सैलरी पैकेज, डिजिटल लोन पेशकश, NRI बिज़नेस और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज की एक विस्तृत रेंज के माध्यम से एकीकृत पर्सनल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता हैं।
- ग्रामीण बैंकिंग (Rural Banking): बैंक वित्तीय समावेशन माइक्रो क्रेडिट और कृषि व्यवसाय के तहत अपनी पेशकशों के माध्यम से भारत के ग्रामीण नागरिकों की जरूरतों को पूरा करता हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग (International Banking): बैंक भारत में अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग का अग्रणी हैं। अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग शाखा अपनी विदेशी शाखाओं, विदेशी बैंकिंग सहायक कंपनियों, जॉइंट वेंचर्स और सहयोगियों के माध्यम से उद्योग परिदृश्य को बदलने में निरंतर योगदानकर्ता है।
- SME बैंकिंग (SME Banking): बैंक देश में SME वित्तपोषण (leaders) का अग्रणी हैं। बैंक अपने SME ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली ग्राहक सेवाओं के साथ सरल और अभिनव वित्तीय समाधान प्रदान करता हैं।
- कॉर्पोरेट बैंकिंग (Corporate Banking): बैंक के कॉरपोरेट अकाउंट ग्रुप और कमर्शियल क्रेडिट ग्रुप देश के टॉप कॉरपोरेट्स और नवरत्न PSU को वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदान करके वनस्टॉप समाधान प्रदान करता है।
- सरकारी बैंकिंग (Government Banking): बैंक सरकारी कारोबार में निर्विवाद मार्केट लीडर हैं। यह भारत सरकार द्वारा की गई ई-गवर्नेंस पहल में महत्वपूर्ण योगदान देता है और केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के लिए e-Solutions के विकास में सहायक है।
- YONO: YONO एप्लीकेशन को 2017 में SBI द्वारा लॉन्च किया गया था, यह एक इंटीग्रेटेड डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। यह यूजर्स को कई बैंकिंग सर्विसेज के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग, मेडिकल बिलों का पेमेंट, मूवी टिकट बुकिंग, ट्रैवल प्लानिंग जैसी अन्य सर्विस तक पहुंच प्राप्त करने में मदद करता है। यह Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। 31 मार्च 2023 तक YONO के 6 करोड़ से अधिक यूजर्स थे।
सहायक कंपनियां & जॉइंट वेंचर (Subsidiaries & Joint Ventures)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सहायक कंपनियां/जॉइंट वेंचर इस प्रकार है:
भारतीय सहायक कंपनियां/जॉइंट वेंचर (Indian Subsidiaries/Joint Venture)
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SBI LIFE)
- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SBI जनरल)
- एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (SBICPSL)
- एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड (SBIFML)
- SBI फंड्स मैनेजमेंट (इंटरनेशनल) प्राइवेट लिमिटेड
- एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBICAPS)
- SBICAP सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL)
- SBICAP वेंचर्स लिमिटेड (SVL)
- SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (STCL)
- SBI SG ग्लोबल सिक्योरिटीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBI-SG)
- SBI DFHL लिमिटेड
- SBI पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBI पेमेंट्स)
- SBI ग्लोबल फैक्टर्स लिमिटेड (SBI GFL)
- SBI पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड
- स्टेट बैंक ऑपरेशंस सपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBOSS)
विदेशी सहायक कंपनियां/जॉइंट वेंचर (Foreign Subsidiaries/joint ventures)
- SBI कनाडा बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (कैलिफ़ोर्निया) (SBICAL)
- SBI (मॉरीशस) लिमिटेड
- भारतीय स्टेट बैंक (UK) लिमिटेड
- नेपाल SBI बैंक लिमिटेड
- PT बैंक SBI इंडोनेशिया
- कमर्शियल इंडो बैंक LLC
- बैंक ऑफ भूटान लिमिटेड (BoBL)