एसजेवीएन लिमिटेड | SJVN Limited

एसजेवीएन लिमिटेड कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, मालिक, चैयरमेन, नेटवर्थ, पोर्टफोलियो, सहायक कंपनियां & जॉइंट वेंचर, बिज़नेस मॉडल, विकी और अधिक (SJVN Limited company details in hindi)

एसजेवीएन लिमिटेड, जिसे पहले सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से जाना जाता था, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न श्रेणी-I सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी को 1988 में नाथपा झाकरी पावर कॉर्पोरेशन के रूप में शामिल किया गया था, जो भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच एक जॉइंट वेंचर था।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Limited)
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-जलविद्युत ऊर्जा

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1988
मुख्य लोग:-नन्द लाल शर्मा (चैयरमेन & MD)
मुख्यालय:-शिमला, हिमाचल प्रदेश
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 533206
NSE: SJVN
राजस्व (Revenue):-₹3,283 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹32,311 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹13,860 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक:-भारत सरकार (59.92%)
हिमाचल प्रदेश सरकार (26.85%)
वेबसाइट:-www.sjvn.nic.in

कंपनी के बारे में (About Company)

एसजेवीएन लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन एक शेड्यूल–’ए’ मिनी रत्न श्रेणी-। सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जिसकी स्थापना 24 मई 1988 को भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के जॉइंट वेंचर के रूप में की गई थी। SJVN अब एक लिस्टेड कंपनी है जिसमें उसके शेयरहोल्डर पैटर्न के तहत भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार एवं पब्लिक का क्रमशः 59.92% , 26.85% एवं 13.23% का इक्विटी अंशदान शामिल है। SJVN की मौजूदा भुगतान की गई पूंजी तथा अधिकृत शेयर पूंजी क्रमशः 3929.80 करोड़ तथा 7000 करोड़ रूपए है। एसजेवीएन की नेटवर्थ 31 मार्च 2023 को 13821.97 करोड़ रूपए है ।

कंपनी ने एकल परियोजना तथा एकल राज्य परिचालन (यथा हिमाचल प्रदेश में भारत का सबसे बड़ा 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन) से अपनी शुरूआत कर कुल 2091.5 मेगावाट की स्थापित क्षमता और 86 किमी 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन की कुल आठ परियोजनाएं शुरू की हैं। कंपनी वर्तमान में भारत के पड़ोसी देश जैसे नेपाल के अलावा भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम, ओडिशा, मिजोरम तथा मध्य प्रदेश में विद्युत परियोजनाओं का निष्पादन कर रहा है। 

पोर्टफोलियो (Portfolio)

एसजेवीएन लिमिटेड का लक्ष्य 2023-24 तक 5,000 मेगावाट कंपनी, 2030 तक 25,000 मेगावाट कंपनी और 2040 तक 50,000 मेगावाट कंपनी बनना है। वर्तमान में SJVN का कुल प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 55,905 मेगावाट है, जिसमें से 2,091.5 मेगावाट परिचालन में, 4,438 मेगावाट निर्माणाधीन, 12,678 मेगावाट पूर्व-निर्माण के अधीन और सर्वेक्षण और जांच चरण में है। अरुणाचल प्रदेश में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पहचानी गई 2,507 मेगावाट की क्षमता की परियोजनाएं, 13,190 मेगावाट क्षमता की पंप स्टोरेज परियोजनाएं (PSP) और 21,000 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय परियोजनाएं आवंटन के अधीन हैं।

ऑपरेशन परियोजना (Operation Project)

  • चारणका सौर PV पावर स्टेशन
  • NJHPS पर कैप्टिव सौर ऊर्जा प्लांट
  • पारासन सौर ऊर्जा स्टेशन, उत्तर प्रदेश (75 मेगावाट)
  • खिरवीरे पवन विद्युत परियोजना
  • सादला पवन ऊर्जा परियोजना
  • 400 केवी, D/C क्रॉस सीमा ट्रांसमिशन लाइन
  • नाथपा झाकरी हाइड्रो पावर स्टेशन
  • रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन

सहायक कंपनियां & जॉइंट वेंचर (Subsidiaries & Joint Venture)

SJVN की निम्नलिखित सहायक कंपनियां और जॉइंट वेंचर हैं:

सहायक कंपनियां (Subsidiaries)

  • SJVN अरुण -3 पावर डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (SAPDC): नेपाल में 900 मेगावाट अरुण-3 परियोजना और संबंधित ट्रांसमिशन सिस्टम के कार्यान्वयन के लिए नेपाल में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शामिल की गई है।
  • SJVN लोअर अरुण पावर डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (SLPDC): नेपाल में 669 मेगावाट लोअर अरुण HEP  के कार्यान्वयन के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शामिल की गई थी।
  • SJVN थर्मल प्राइवेट लिमिटेड (STPL): बिहार में 1320 मेगावाट की बक्सर थर्मल पावर परियोजना के निष्पादन के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शामिल की गई थी।
  • SJVN ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL): नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में क्षमता वृद्धि के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शामिल की गई थी।

जॉइंट वेंचर (Joint Venture)

क्रॉस बॉर्डर पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CPTC): भारत और नेपाल सीमा पर सुरसंड से मुजफ्फरपुर, 86 किलोमीटर लंबी, 400 kV D/C ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण तथा अनुरक्षण के लिए क्रमशः IEDCL, पावर ग्रिड, SJVN एवं NEA के क्रमशः 38%, 26%, 26% और 10% में इक्विटी भागीदारी से युक्‍त एक जॉइंट वेंचर है।

बिजनेस मॉडल (Business Model)

एसजेवीएन का बिजनेस मॉडल बिजली के उत्पादन और सेल्स पर आधारित है। कंपनी अपनी जलविद्युत, सौर, थर्मल पावर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली पैदा करती है और इसे विभिन्न राज्य बिजली बोर्डों और औद्योगिक उपभोक्ताओं को बेचती है। SJVN अपने द्वारा प्रदान की जाने वाली परामर्श सेवाओं से भी राजस्व अर्जित करता है।

Similar Posts