रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी | Reliance Nippon Life Insurance Company

रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रोफाइल, स्थापना, मालिक, चैयरमेन & CEO, प्रोडक्ट & सर्विसेज, विकी और अधिक (Reliance Nippon Life Insurance Company details in hindi)

रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक भारतीय प्राइवेट सेक्टर की लीडिंग जीवन बीमा कंपनियों में से एक है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Reliance Nippon Life Insurance Company)
लीगल नाम:-रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जीवन बीमा, वित्तीय सेवाएं

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-14 मई 2001
मुख्य लोग:-संतोष B. नायर (चेयरमैन)
आशीष वोहरा (CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
मालिक:-रिलायंस कैपिटल (51%
निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस (49%)
वेबसाइट:-www.reliancenipponlife.com

कंपनी के बारे में (About Company)

रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की शुरुआत 14 मई 2001 को AMP सनमार लाइफ इंश्योरेंस के रूप में हुई थी। 2002 को कंपनी को IRDA से मंजूरी मिली और कंपनी ने अपने बिज़नेस ऑपरेशन शुरू किये थे। अक्टुम्बर 2005 को AMP सनमार लाइफ इंश्योरेंस को रिलायंस कैपिटल ने लगभग ₹100 करोड़ से अधिक में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

2006 में कंपनी AMP सनमार लाइफ इंश्योरेंस का नाम बदलकर रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कर दिया था। 2011 में जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। जुलाई 2017 में निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी 23 प्रतिशत बढ़ा दी है, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी 49 प्रतिशत हो गई थी। जिसके बाद कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कर दिया था।

रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 10 मिलियन से अधिक पॉलिसीधारकों के साथ सबसे बड़े नॉन-बैंक समर्थित प्राइवेट जीवन बीमाकर्ताओं में से एक है। 31 मार्च 2023 तक 713 कार्यालयों और 54,013 एडवाइजर का एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा पॉलिसी प्रदान करती है।

  • टर्म इंश्योरेंस प्लान
  • सेविंग & इन्वेस्टमेंट प्लान
  • रिटायरमेंट इंश्योरेंस प्लान
  • हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
  • चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
  • ULIP (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान)
  • ग्रुप इंश्योरेंस प्लान

Similar Posts