राजेश एक्सपोर्ट्स | Rajesh Exports

राजेश एक्सपोर्ट्स कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, मालिक, MD, नेटवर्थ, बिज़नेस मॉडल, विकी और अधिक (Rajesh Exports company success story in hindi)

राजेश एक्सपोर्ट्स एक भारतीय मल्टीनेशनल गोल्ड रिटेलर है। कंपनी सोने और गहनों को रिफाइन, डिजाइन और बेचती है। कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports)
लीगल नाम:-राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-माइनिंग, रिफाइनिंग, रिटेल

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-फरवरी 1995
फाउंडर:-राजेश मेहता
प्रशांत मेहता
मुख्य लोग:-राजेश मेहता (एग्जीक्यूटिव चेयरमैन)
सुरेश कुमार सरोजम्मा लिंग गौड़ा (MD)
मुख्यालय:-बैंगलोर, कर्नाटक
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 531500
NSE: RAJESHEXPO
राजस्व (Revenue):-₹3,39,690 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹22,874 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹14,724 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
वेबसाइट:-www.rajeshindia.com

कंपनी के बारे में (About Company)

राजेश एक्सपोर्ट्स के सोने और हीरे के गहने के निर्माता है। कंपनी दुनिया भर में सोने और हीरे की ज्वैलरी को एक्सपोर्ट करती है और उन्हें भारतीय व्होलसेल ज्वैलरी बाजार में वितरित करती है। राजेश एक्सपोर्ट्स अपने ज्वैलरी शोरूम शुभ ज्वेलर्स के नेटवर्क के माध्यम से भारत में ज्वैलरी की रिटेल सेल भी करता है।

संस्थापक (Founder)

राजेश एक्सपोर्ट्स की स्थापना 1989 में राजेश मेहता और उनके बड़े भाई प्रशांत मेहता द्वारा की गई थी, दोनों एक मध्यम वर्गीय जैन परिवार से आते है।

राजेश मेहता (Rajesh Mehta)

राजेश मेहता राजेश एक्सपोर्ट्स के फाउंडर और चेयरमैन है। उन्होंने दो साल तक नेशनल कॉलेज में पढ़ाई की थी। वह एक डॉक्टर बनने के इच्छुक थे, लेकिन उन्होंने इसके बजाय अपने पिता के ज्वैलरी बिजनेस को चुना था। उन्होंने और उनके भाई प्रशांत ने पारिवारिक बिजनेस को संभाला था। अप्रैल 2017 तक फोर्ब्स ने उनकी कुल संपत्ति 2.6 बिलियन डॉलर आंकी थी, जिससे वह भारत के 61वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे।

बिजनेस मॉडल (Business Model)

रिफाइनिंग (Refining)

राजेश एक्सपोर्ट्स प्रति वर्ष 2400 टन से अधिक कीमती धातुओं को रिफाइन करने की क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सोना रिफाइनर है। कंपनी की दो रिफाइनिंग फैसिलिटीज हैं। पहली स्विट्जरलैंड में वाल्काम्बी जो 2000 टन कीमती धातुओं को रिफाइन करने की क्षमता वाली दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है और भारत के उत्तराखंड राज्य में प्रति वर्ष 400 टन कीमती धातुओं को रिफाइन करने की क्षमता वाली एक अन्य फैसिलिटी है।

मैन्यूफैक्चरिंग (Manufacturing)

राजेश एक्सपोर्ट्स सोने की ज्वैलरी और सोने के प्रोडक्ट्स की दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी ने भारत में बैंगलोर और कोचीन तथा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई में मुख्य फैसिलिटीज के साथ कई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज स्थापित की हैं। कंपनी के पास प्रति वर्ष 350 टन सोने की ज्वैलरी और सोने के प्रोडक्ट्स के निर्माण की संयुक्त क्षमता है।

निर्यात (Exports)

राजेश एक्सपोर्ट्स स्विट्जरलैंड, भारत और दुबई से सोने की ज्वैलरी और सोने के प्रोडक्ट्स का निर्यात करता है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को दुनिया के प्रमुख गोल्ड मार्केट्स में एक्सपोर्ट करती है, तथा कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में निर्यात करती है।

होलसेल (Wholesale)

राजेश एक्सपोर्ट्स ने भारत और UAE में व्यापक होलसेल नेटवर्क विकसित किया है, जिसमें कंपनी का होलसेल डिपार्टमेंट सीधे अपने प्रोडक्ट्स को ज्वैलरी शोरूम में वितरित करता है। कंपनी ने पूरे देश में फैले भारत में एक घरेलू वितरण नेटवर्क का बनाया है। तथा कंपनी पूरे भारत में लगभग पांच हजार रिटेल शोरूमों को ज्वैलरी की सप्लाई करती है।

रिटेल (Retail)

कंपनी शुभ ज्वैलर्स के ब्रांड नाम के तहत अपने ब्रांडेड रिटेल ज्वैलरी चेन स्टोर्स के माध्यम से रिटेल में सोने और हीरे की ज्वैलरी बेचती है। शुभ ज्वैलर्स के कर्नाटक राज्य में 80 ज्वेलरी शोरूम हैं। तथा दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में एक घरेलू नाम है।

Similar Posts