भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक | Public sector banks in India

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सार्वजनिक बैंक लिस्ट, पब्लिक सेक्टर बैंक लिस्ट, सरकारी बैंक नाम लिस्ट (Public sector banks in India, List of public sector banks in india)

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के बैंक भारत में सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों का एक मुख्य प्रकार हैं, जहां बहुमत हिस्सेदारी (यानी, 50% से अधिक) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (भारत) या भारत की विभिन्न राज्य सरकारों की राज्य वित्त मंत्रालय के पास होती है। इन सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड हैं।

इतिहास (History)

स्वतंत्रता के बाद सरकार ने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र सुधार के लिए बड़े कदम उठाए थे। 1955 में भारत सरकार ने विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर व्यापक बैंकिंग सुविधाओं के साथ इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया थी। उसके बाद RBI के प्रमुख एजेंट के रूप में कार्य करने और पूरे देश में केंद्र और राज्य सरकारों के बैंकिंग लेनदेन को संभालने के लिए भारतीय स्टेट बैंक का गठन किया था।

बैंकिंग में अगला बड़ा सरकारी हस्तक्षेप 19 जुलाई 1969 को हुआ जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने अतिरिक्त 14 प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था। राष्ट्रीयकरण का दूसरा चरण भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में सुधार 1980 में सात और बैंकों के साथ किया गया था। इस कदम से भारत में 80% बैंकिंग क्षेत्र सरकारी स्वामित्व में आ गया था।

1980 के दशक तक बैंकिंग क्षेत्र में सार्वजनिक बैंकों की हिस्सेदारी बढ़ती रही और 1991 तक बैंकिंग क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी 90% थी। एक साल बाद मार्च, 1992 में पूरे भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं की कुल संख्या 60,646 थी, और जमा राशि ₹1,10,000 करोड़ थी। इनमें से अधिकांश बैंक लाभदायक थे, सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों में से केवल एक ने घाटे की सूचना दी।

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public sector banks in India)

यहाँ पर भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के बैंक (Public Sector Undertakings Banks) की सूची दी गई है:

बैंक का नामस्थापनासरकारी शेयरधारिता (मार्च 2023 तक)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)195557.59%
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)190863.97%
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)189473.15%
केनरा बैंक190662.93%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया191983.49%
बैंक ऑफ इंडिया190681.41%
इंडियन बैंक190779.86%
पंजाब एंड सिंध बैंक190898.25%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया191193.08%
यूको बैंक194395.39%
इंडियन ओवरसीज बैंक193796.38%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र193590.90%

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक कौन है?
ANS: सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) है।
Q. सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?
ANS: भारत में कुल 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक है।
Q. भारत के 12 सार्वजनिक बैंक कौन से हैं?
ANS: भारत के 12 सार्वजनिक के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र आदि है।

अन्य पढ़े:

Similar Posts