पॉलिसीबाज़ार | Policybazaar

पॉलिसीबाज़ार कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, मालिक, चेयरमैन & CEO, नेटवर्थ, व्यवसाय, फंडिंग & निवेशक, आईपीओ, विकी और अधिक (Policybazaar company details in hindi)

पॉलिसीबाज़ार एक भारतीय बीमा एग्रीगेटर और मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है। कंपनी की स्थापना 2008 में यशीश दहिया, आलोक बंसल और अवनीश निर्जर ने की थी।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-पॉलिसीबाज़ार (Policybazaar)
लीगल नाम:-Pb फिनटेक लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी
बीमा

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2008
फाउंडर:-यशीश दहिया
आलोक बंसल
अवनीश निर्जर
मुख्य लोग:-यशीश दहिया (ग्रुप CEO)
आलोक बंसल (वाइस चेयरमैन)
मुख्यालय:-गुड़गांव, हरियाणा
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 543390
NSE: POLICYBZR
राजस्व (Revenue):-₹2,817 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹6,254 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹5,485 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
पैरेंट कंपनी:-PB फिनटेक लिमिटेड
वेबसाइट:-www.policybazaar.com

कंपनी के बारे में (About Company)

पॉलिसीबाजार की स्थापना जून 2008 में यशीश दहिया, आलोक बंसल और अवनीश निर्जर ने एक इंश्योरेंस कंपेरिजन वेबसाइट के रूप में की थी। उस समय भारतीय इंश्योरेंस इंडस्ट्री में अभी भी पारदर्शिता का अभाव था और पॉलिसियां ​​ज्यादातर एजेंटों के माध्यम से बेची जाती थीं।

इसकी शुरुआत एक प्राइस कंपेरिजन वेबसाइट और बीमा के बारे में सीखने के लिए एक इंफॉर्मेशन पोर्टल के रूप में हुई थी। बाद में यह वेबसाइट बीमा पॉलिसियों के लिए मार्केट बन गई थी। पॉलिसीबाज़ार ने 2015 में एंड्रॉइड और IOS यूजर्स के लिए अपना ऐप लॉन्च किया था।

जून 2021 को पॉलिसीबाजार को IRDAI से इंश्योरेंस ब्रोकिंग का लाइसेंस मिला था। इस ब्रोकिंग लाइसेंस कंपनी को उन सेगमेंट्स में उद्यम करने की अनुमति देगा जो वह पहले नहीं कर पाई थी जैसे क्लेम असिस्टेंट, ऑफ़लाइन सर्विसेज और पॉइंट ऑफ़ प्रेजेंस नेटवर्क स्थापित करना आदि। इस दौरान कंपनी ने अपना वेब एग्रीगेटर लाइसेंस भी सरेंडर कर दिया था।

व्यवसाय (Business)

पॉलिसीबाजार भारत में बीमा उत्पादों का लीडिंग एग्रीगेटर और मार्केटप्लेस है। पॉलिसीबाज़ार का बिजनेस मॉडल बीमा खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने, पारदर्शिता प्रदान करने और वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत रेंज की पेशकश के इर्द-गिर्द घूमता है। पॉलिसीबाज़ार यूजर्स को विभिन्न बीमा कंपनियों की पॉलिसियों की तुलना करने में सक्षम बनाता है, जिससे उनके लिए सूचित निर्णय लेना आसान हो जाता है।

पॉलिसीबाजार बीमा प्लान्स को एकत्रित करता है और बीमा पॉलिसियों के लिए बाज़ार के रूप में कार्य करता है। पॉलिसीबाजार ने बीमा कंपनियों के साथ टाई अप किया है, जो बीमाकर्ताओं से बीमा प्लान की कीमतें, लाभ, बीमा कवर आदि जैसी जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है। यूजर्स 40 से अधिक बीमा प्रदाताओं से बीमा पॉलिसियों पर रिसर्च करने, तुलना करने और खरीदने के लिए पॉलिसीबाजार वेबसाइट या ऐप का उपयोग कर सकते हैं। पॉलिसीबाज़ार में ऐसी कंपनियाँ हैं, जो अपने बिजनेस पार्टनर्स से कार बीमा, टू व्हीलर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, कॉर्पोरेट बीमा और यात्रा बीमा प्रदान करती हैं।

संस्थापक (Founder)

पॉलिसीबाजार की स्थापना यशीश दहिया, आलोक बंसल और अवनीश निर्जर ने 2008 में की थी।

यशीश दहिया (Yashish Dahiya)

यशीश दहिया पॉलिसीबाजार के को-फाउंडर और ग्रुप CEO है। उन्होंने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री (1994), IIM अहमदाबाद से मेनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा (1996) और INSEAD से MBA (2001) किया था। इसके बाद वह बेन एंड कंपनी में कंसल्टेंट के रूप में शामिल हो गए थे।

2005 में उन्होंने ग्लोबल ऑनलाइन इंश्योरेंस ब्रोकर फर्स्ट यूरोपा की स्थापना की थी, जहां वे इसके वैश्विक विस्तार का नेतृत्व करने और 9 भौगोलिक स्थानों पर कंपनी के व्यवसाय के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार थे। वह राष्ट्रीय स्तर के तैराक और ट्रायथलीट भी हैं। यशीश दहिया एक निवेशक हैं और paisabazaar.com के फाउंडर भी हैं।

आलोक बंसल (Alok Bansal)

आलोक बंसल पॉलिसीबाजार के को-फाउंडर और एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन है। वह IIM कोलकाता के पूर्व छात्र हैं। पॉलिसीबाजार से पहले उन्होंने फर्स्ट यूरोपा में फाइनेंस डायरेक्टर, महिंद्रा एंड महिंद्रा में सीनियर मैनेजर – कॉर्प स्ट्रैटेजी और आईगेट ग्लोबल सॉल्यूशंस में बिजनेस मैनेजर के पद संभाले थे।

अवनीश निर्जर (Avaneesh Nirjar)

अवनीश निर्जर पॉलिसीबाजार के को-फाउंडर है। वह IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से MBA किया था। पॉलिसीबाजार से पहले उन्होंने मैरिको इंडस्ट्रीज, AT&T इंडिया, GE कैपिटल इंटरनेशनल सर्विसेज, HeroITES, सेंडेंट IOS और फर्स्ट यूरोपा के लिए काम किया था।

फंडिंग & निवेशक (Funding & Investors)

पॉलिसीबाजार की फंडिंग और निवेशक इस प्रकार है:

  • मई 2011 में पॉलिसीबाजार ने वेंचर राउंड में इंटेल कैपिटल से इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • मार्च 2013 में पॉलिसीबाजार ने सीरीज A राउंड में इंटेल कैपिटल और इन्वेंटस कैपिटल पार्टनर्स से $4.6 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • अप्रैल 2013 में पॉलिसीबाजार ने सीरीज B राउंड में इन्वेंटस कैपिटल पार्टनर्स, इन्फो एज और इंटेल कैपिटल से $5 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • मई 2014 में पॉलिसीबाजार ने सीरीज C राउंड में टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट से $20 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • अप्रैल 2015 में पॉलिसीबाजार ने सीरीज D राउंड में प्रेमजीइन्वेस्ट, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, रिबिट कैपिटल, स्टीडव्यू कैपिटल और ABG कैपिटल से $40 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • अक्टूबर 2017 में पॉलिसीबाजार ने सीरीज E राउंड में टेमासेक, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, प्रेमजी इन्वेस्ट, इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड और अन्य निवेशक से $77 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • मई 2018 में पॉलिसीबाजार ने सीरीज F राउंड में सॉफ्टबैंक और इन्फोएज (इंडिया) से $200 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • नवम्बर 2019 में पॉलिसीबाजार ने सीरीज G राउंड में टेनसेंट होल्डिंग्स से $150 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • जुलाई 2020 में पॉलिसीबाजार ने सीरीज H राउंड में सॉफ्टबैंक विजन फंड से $50 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • जुलाई 2020 में पॉलिसीबाजार ने सेकेंडरी मार्केट राउंड में सॉफ्टबैंक विजन फंड से $80 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • नवंबर 2020 में पॉलिसीबाजार ने सेकेंडरी मार्केट राउंड में ट्रू नॉर्थ से $20 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • मार्च 2021 में पॉलिसीबाजार ने सेकेंडरी मार्केट राउंड में ट्रू नॉर्थ और एंजेल इन्वेस्टर्स से $45 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • मार्च 2021 में पॉलिसीबाजार ने प्राइवेट इक्विटी राउंड में फाल्कन एज कैपिटल से $75 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • अक्टूबर 2021 में पॉलिसीबाजार ने पीबी फिनटेक से $13.4 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • अक्टूबर 2023 में पॉलिसीबाजार ने पोस्ट-IPO सेकेंडरी राउंड में $104.5 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।

आईपीओ (IPO)

पॉलिसीबाजार का आईपीओ 1 नवम्बर 2021 को खुला था और 3 नवंबर 2021 को बंद हुआ था। इस IPO का कुल इश्यू साइज ₹5,625 करोड़ था। पॉलिसीबाजार का आईपीओ 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। तथा कंपनी 15 नवंबर 2021 को NSE और BSE पर लिस्ट हुई थी।

Similar Posts