इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी | IndiaFirst Life Insurance Company

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, मालिक, MD & CEO, प्रोडक्ट & सर्विसेज, विकी और अधिक (IndiaFirst Life Insurance Company details in hindi)

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है। इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की शुरुआत नवम्बर 2009 में बैंक ऑफ बड़ौदा, आंध्रा बैंक (अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) और लीगल एंड जनरल ग्रुप Plc द्वारा की गई थी।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (IndiaFirst Life Insurance Company)
लीगल नाम:-इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जीवन बीमा

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-नवंबर 2009
मुख्य लोग:-देबदत्त चंद (चेयरपर्सन)
विशाखा RM (MD & CEO)
ऋषभ गांधी (डिप्टी CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
मालिक:-बैंक ऑफ बड़ौदा (65%)
कार्मेल प्वाइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया (26%)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (9%)
वेबसाइट:-www.indiafirstlife.com

कंपनी के बारे में (About Company)

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना नवम्बर 2009 में बैंक ऑफ बड़ौदा, आंध्रा बैंक (अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) और लीगल एंड जनरल ग्रुप Plc द्वारा की गई थी। लीगल एंड जनरल ने फरवरी 2019 में इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस में अपनी 26% हिस्सेदारी ₹710 करोड़ में कार्मेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी थी। यह वारबर्ग पिंकस ग्रुप का भी सहयोगी है।

फरवरी 2022 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस में अपनी 21% हिस्सेदारी बैंक ऑफ बड़ौदा को बेच दी थी। वर्तमान में कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न इस प्रकार है: बैंक ऑफ बड़ौदा – 65%, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 9% और कार्मेल प्वाइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड – 26%।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की जीवन बीमा पॉलिसी इस प्रकार है:

  • टर्म प्लान
  • इन्वेस्टमेंट प्लान – ULIP
  • माइक्रो लाइफ इंश्योरेंस प्लान
  • सेविंग प्लान
  • रिटायरमेंट प्लान
  • चाइल्ड प्लान
  • कॉमन सर्विस सेंटर प्लान
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ राइडर्स

Similar Posts