इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी | IFFCO TOKIO General Insurance Company

इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी एक भारतीय जनरल इंश्योरेंस कंपनी है, जिसकी स्थापना 2000 में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) और टोकियो मरीन ग्रुप के जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (IFFCO TOKIO General Insurance Company)
लीगल नाम:-इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जनरल इंश्योरेंस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2000
मुख्य लोग:-K. श्रीनिवास गौड़ा (चेयरमैन)
किचिचिरो यामामोटो (वाइस चेयरमैन)
H. O. सूरी (MD & CEO)
मुख्यालय:-गुड़गांव, हरियाणा
मालिक:-IFFCO (51%)
टोकियो मरीन ग्रुप (49%)
वेबसाइट:-www.iffcotokio.co.in

कंपनी के बारे में (About Company)

इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना वर्ष 2000 में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) और टोकियो मरीन ग्रुप के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। कंपनी में IFFCO की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी टोकियो मरीन ग्रुप के पास है।

इफको-टोकियो की ग्रामीण क्षेत्रों और टियर 2, 3 और 4 कस्बों में व्यापक उपस्थिति है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक के दरवाजे पर बीमा पहुंच बढ़ाने के लिए बीमा केंद्र स्थापित करने वाली पहली प्राइवेट बीमा कंपनी है, जो सिंगल व्यक्ति संचालित केंद्र हैं।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट इस प्रकार है:-

  • मोटर इंश्योरेंस
  • कार इंश्योरेंस
  • टू व्हीलर इंश्योरेंस
  • कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • ट्रेवल इंश्योरेंस
  • होम इंश्योरेंस
  • ट्रेड इंश्योरेंस
  • बिजनेस इंश्योरेंस
  • माइक्रो & रूरल इंश्योरेंस

Similar Posts