आईडीबीआई बैंक | IDBI Bank

आईडीबीआई बैंक कंपनी प्रोफाइल, इतिहास, MD & CEO, नेटवर्थ, प्रोडक्ट & सर्विसेज, विलय & अधिग्रहण, सहायक कंपनियां, विकी और अधिक (IDBI Bank details in hindi)

आईडीबीआई बैंक भारतीय प्राइवेट सेक्टर का कमर्शियल बैंक है। वर्तमान में IDBI बैंक में भारत सरकार की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी लगभग 95% है। इसकी स्थापना 1964 में भारतीय औद्योगिक विकास बैंक, एक विकास वित्त संस्थान के रूप में की गई थी, जो औद्योगिक क्षेत्र को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता था।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
लीगल नाम:-आईडीबीआई बैंक लिमिटेड (IDBI Bank Limited)
पूर्व नाम:-भारतीय औद्योगिक विकास बैंक लिमिटेड (Industrial Development Bank of India Limited) (1964-2008)
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1964
मुख्य लोग:-T.N. मनोहरन (पार्ट टाइम चैयरमेन)
राकेश शर्मा (MD & CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 500116
NSE: IDBI
राजस्व (Revenue):-₹25,167 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹3,31,497 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹46,458 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक:-भारतीय जीवन बीमा निगम (49.24%)
भारत सरकार (45.48%) (सितम्बर 2023) 
वेबसाइट:-www.idbibank.in

कंपनी के बारे में (About Company)

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) का गठन भारतीय औद्योगिक विकास बैंक अधिनियम 1964 के तहत एक विकास वित्तीय संस्थान (DIF) के रूप में किया गया था। यह वर्ष 2004 तक एक DIF के रूप में काम करता रहा था लेकिन बाद में इसे बैंक में बदल दिया गया था। इसे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से 27 सितंबर 2004 को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत एक बैंकिंग कंपनी के रूप में इनकॉरपोरेट किया गया था।

7 मई 2008 को डस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड का नाम बदलकर IDBI बैंक लिमिटेड कर दिया गया था। 21 जनवरी 2019 से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियामक उद्देश्यों के लिए बैंक को ‘निजी क्षेत्र बैंक’ के रूप में वर्गीकृत किया गया था। सितम्बर 2023 तक बैंक में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और भारत सरकार की क्रमश 49.24% और 45.48% हिस्सेदारी है।

आईडीबीआई बैंक की 31 मार्च 2023 तक 1,928 से अधिक शाखाओं और 3,334 से अधिक ATM के नेटवर्क के साथ पुरे भारत में उपस्थिति है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

IDBI बैंक के प्रोडक्ट और सर्विस इस प्रकार है:

  • पर्सनल बैंकिंग: सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, FD, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड, लोन, निवेश और अन्य सेवाएं
  • कॉरपोरेट बैंकिंग: टर्म लोन, शार्ट टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल, ट्रेज़री, कैश मैनेजमेंट और अन्य सेवाएं
  • MSME: लोन और अन्य सेवाएं
  • कृषि: लोन और अन्य सेवाएं
  • NRI: अकाउंट, निवेश, डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज और अन्य सेवाएं

विलय & अधिग्रहण (Merger & Aquisition)

2006 में प्राइवेट सेक्टर के बैंक यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक लिमिटेड (UWB) का IDBI बैंक में विलय किया गया था। यह विलय 3 अक्टूबर 2006 को प्रभावी हुआ था।

वर्ष 2011 में आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां IDBI होम फाइनेंस लिमिटेड और IDBI गिल्ट्स लिमिटेड को IDBI बैंक में विलय किया गया था।

सहायक कंपनियां

IDBI बैंक की मुख्य सहायक कंपनियां इस प्रकार है:-

  • आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड
  • आईडीबीआई इंटेक लिमिटेड
  • आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड
  • आईडीबीआई एमएफ ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड
  • आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड (आईटीएसएल)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है?
ANS: सितम्बर 2023 तक बैंक में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और भारत सरकार की क्रमश 49.24% और 45.48% हिस्सेदारी है।
Q. क्या आईडीबीआई एक सरकारी बैंक है?
ANS: 21 जनवरी 2019 से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियामक उद्देश्यों के लिए बैंक को ‘निजी क्षेत्र बैंक’ के रूप में वर्गीकृत किया गया था।
Q. आईडीबीआई बैंक की स्थापना कब हुई?
ANS: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) का गठन भारतीय औद्योगिक विकास बैंक अधिनियम 1964 के तहत एक विकास वित्तीय संस्थान (DIF) के रूप में किया गया था। यह वर्ष 2004 तक एक DIF के रूप में काम करता रहा था लेकिन बाद में इसे 27 सितंबर 2004 बैंक में बदल दिया गया था।

Similar Posts