आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस | ICICI Prudential Life Insurance
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रोफाइल, स्थापना, मालिक, MD & CEO, नेटवर्थ, प्रोडक्ट & सर्विसेज, विकी और अधिक (ICICI Prudential Life Insurance company details in hindi)
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है। इसकी स्थापना आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड और प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में हुई थी।
बायो/विकी (Bio/Wiki)
नाम:- | आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) |
लीगल नाम:- | आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड |
प्रकार (Type):- | पब्लिक |
इंडस्ट्री:- | जीवन बीमा, वित्तीय सेवाएं |
प्रोफाइल (Profile)
स्थापना की तारीख:- | 2001 |
मुख्य लोग:- | MS रामचन्द्रन (चेयरमैन) अनुप बागची (MD & CEO) |
मुख्यालय:- | मुंबई, महाराष्ट्र |
स्टॉक एक्सचेंज:- | BSE: 540133 NSE: ICICIPRULI |
राजस्व (Revenue):- | ₹51,372 करोड़ (वित्त वर्ष 2023) |
कुल संपत्ति (Total Asset):- | ₹2,50,156 करोड़ (वित्त वर्ष 2023) |
नेटवर्थ:- | ₹10,090 करोड़ (वित्त वर्ष 2023) |
मालिक:- | आईसीआईसीआई बैंक |
वेबसाइट:- | www.iciciprulife.com |
कंपनी के बारे में (About Company)
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ) को आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड और प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स लिमिटेड के द्वारा एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में शुरू किया गया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने वित्तीय वर्ष 2001 में अपना परिचालन शुरू किया था। 2017 में कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली पहली भारतीय बीमा कंपनी थी। कंपनी अपने ग्राहकों को जीवन बीमा पॉलिसी प्रदान करती है।
प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ अपने ग्राहकों को जीवन बीमा पॉलिसी प्रदान करता है। कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट इस प्रकार है:
- टर्म इंश्योरेन्स
- यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP)
- चाइल्ड प्लान
- रिटायरमेंट और पेंशन प्लान
- सेविंग/एंडोमेंट प्लान
- हेल्थ इंश्योरेंस