हिंदुस्तान जिंक | Hindustan Zinc

हिंदुस्तान जिंक कंपनी प्रोफाइल, चैयरमेन, CEO, राजस्व, नेटवर्थ, प्रोडक्ट, विकी और अधिक (Hindustan Zinc company profile, chairmen, CEO, Revenue, Networth, Product, wiki in hindi)

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) जस्ता, सीसा, चांदी और कैडमियम का एक भारतीय एकीकृत खनन और संसाधन उत्पादक है। यह वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी है। हिंदुस्तान जिंक भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एकीकृत जिंक उत्पादक है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc)
लीगल नाम:-हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-माइनिंग

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1966
मुख्य लोग:-प्रिया अग्रवाल (चेयरमैन)
अरुण मिश्रा (CEO)
मुख्यालय:-उदयपुर, राजस्थान
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 500188
NSE: HINDZINC
राजस्व (Revenue):-₹34,098 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹35,467 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹12,932 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
पेरेंट कंपनी:-वेदांता लिमिटेड (64.9%)
भारत सरकार (29.5%)
वेबसाइट:-www.hzlindia.com

कंपनी के बारे में (About Company)

हिंदुस्तान जिंक को 1966 में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) के रूप में इनकॉरपोरेट किया गया था। 2002 में भारत सरकार ने कंपनी में मेजोरिटी हिस्सेदारी वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी स्टरलाइट अपॉर्चुनिटीज एंड वेंचर्स लिमिटेड (SOVL) को बेच दी थी।

हिंदुस्तान जिंक भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एकीकृत जिंक उत्पादक है। और कंपनी 800 मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता के साथ विश्व स्तर पर 5वीं सबसे बड़ी चांदी उत्पादक हैं। कंपनी का एकीकृत जिंक परिचालन वर्तमान में भारत के प्राइमरी जिंक इंडस्ट्री में लगभग 80% मार्केट शेयर रखता है।

हिंदुस्तान जिंक वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी हैं जिसकी कंपनी में 64.9% हिस्सेदारी है जबकि भारत सरकार के पास 29.5% हिस्सेदारी है। कंपनी के ऑपरेशन में उत्तर-पश्चिम भारत में सीसा-जस्ता माइंस, हाइड्रोमेटालर्जिकल जिंक स्मेल्टर, सीसा स्मेल्टर, पायरो मेटलर्जिकल सीसा-जस्ता स्मेल्टर के साथ-साथ सल्फ्यूरिक एसिड और कैप्टिव पावर प्लांट शामिल हैं।

कंपनी की फैसिलिटीज राजस्थान के 5 जिलों में स्थित हैं जिनमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद और अजमेर के साथ-साथ उत्तराखंड का 1 जिला शामिल है।

प्रोडक्ट/सर्विस (product/service)

हिंदुस्तान जिंक प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज का उत्पादन करता है, जो इस प्रकार हैं:

  • जिंक: इसका उपयोग गैल्वनाइजिंग, ऑक्साइड, डाई कास्टिंग और मिश्र धातुओं सहित कई अनुप्रयोगों में किया जाता है।
  • सीसा: इसका उपयोग बैटरी सेगमेंट, सीसा-आधारित पिगमेंट और कैथोड रे ट्यूब सहित कई अनुप्रयोगों में किया जाता है।
  • चांदी: इसका उपयोग ज्वैलरी, फोटोग्राफी और इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग किया जाता है।
  • सल्फ्यूरिक एसिड: इसका उपयोग सभी प्रकार के उद्योगों के लिए सीमेंट उद्योग/धातु उद्योग/विशेष रसायन/रंग आदि के लिए डिटर्जेंट/रासायनिक जिप्सम के लिए सिंगल सुपर फॉस्फेट उर्वरक/जिंक सल्फेट/फॉस्फोरिक एसिड/LABSA के उत्पादन में किया जाता है।

Similar Posts