एचसीएल टेक्नोलॉजीज | HCL Technologies

एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, मालिक, चैयरमेन, नेटवर्थ, प्रोडक्ट & सर्विसेज, अधिग्रहण, विकी और अधिक (HCL Technologies company details in hindi)

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCLTech) एक भारतीय मल्टीनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT), कंसल्टिंग और आउटसोर्सिंग कंपनी है। 2022 में HCL Technologies को HCLTech के रूप में पुनः ब्रांडेड किया गया था।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies)
लीगल नाम:-एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
पूर्व नाम:-हिन्दुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)
कंसल्टिंग
आउटसोर्सिंग

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-11 अगस्त 1976
फाउंडर:-शिव नादर
मुख्य लोग:-रोशनी नादर मल्होत्रा (चेयरमैन)
C विजयकुमार (CEO & MD)
मुख्यालय:-नोएडा, उत्तर प्रदेश
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 532281
NSE: HCLTECH
राजस्व (Revenue):-₹1,02,814 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹93,411 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹65,398 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
पैरेंट कंपनी:-HCL ग्रुप
वेबसाइट:-www.hcltech.com

कंपनी के बारे में (About Company)

HCL टेक्नोलॉजीज की शुरुआत 1976 में शिव नादर की लीडरशिप में आठ इंजीनियरों के एक समूह द्वारा की गई थी। शुरुआत में कंपनी का नाम माइक्रोकॉम्प लिमिटेड रखा था और अपने मुख्य उत्पाद के लिए कैपिटल इकट्ठा करने के लिए टेलीडिजिटल कैलकुलेटर बेचना शुरू किया था। उसके बाद 11 अगस्त 1976 को कंपनी का नाम बदलकर हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड (HCL) कर दिया गया।

नवंबर 1991 में एचसीएल ओवरसीज लिमिटेड नामक कंपनी को टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सर्विसेज के प्रदाता के रूप में इनकॉरपोरेट किया गया था। इसे 10 फरवरी 1992 को व्यवसाय शुरू करने का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ, जिसके बाद इसने अपना परिचालन शुरू किया था। दो साल बाद जुलाई 1994 में कंपनी का नाम बदलकर एचसीएल कंसल्टिंग लिमिटेड और अंततः अक्टूबर 1999 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कर दिया गया था।

उसके बाद कंपनी नवम्बर 1999 में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी। 2022 में HCL Technologies को HCLTech के रूप में पुनः ब्रांडेड किया गया था। मार्च 2023 तक HCLTech के पास 60 देशों में 2,25,944 से अधिक लोगों की ग्लोबल टीम है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

HCL टेक्नोलॉजीज एयरोस्पेस, डिफेन्स, एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम, मीडिया, पब्लिक सेक्टर, टेक्नोलॉजी, रिटेल और ऑयल & गैस जैसे कई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी की मुख्य सर्विसेज इस प्रकार है:

डिजिटल (Digital)

  • डिजिटल बिज़नेस (Digital Business)
    • डिजिटल कंसल्टिंग
    • डाटा & एनालिटिक्स
    • Total Experience
    • मॉर्डन एप्लीकेशन डेवलपमेंट
    • एप्लीकेशन मॉडर्नाइजेशन
    • Software-as-a-service
    • एंटरप्राइज एप्लीकेशन
    • एप्लीकेशन डेवलपमेंट & मेंटेनेंस
    • इंटेलीजेंट ऑटोमेशन & इंटीग्रेशन
    • Product Aligned operating Model
  • डिजिटल फाउंडेशन (Digital Foundation)
    • डिजिटल फाउंडेशन कंसल्टिंग
    • हाइब्रिड क्लाउड
    • डिजिटल वर्कप्लेस
    • नेटवर्क
    • साइबर सिक्योरिटी
    • इंटेलीजेंट ऑपरेशन्स
    • यूनिफाइड सर्विस मैनेजमेंट
  • डिजिटल प्रोसेस ऑपरेशन्स (Digital Process Operations)
    • लेंडिंग सोल्यूशन्स
    • सप्लाई चैन मैनेजमेंट
    • फाइनेंस & एकाउंटिंग
    • मार्केटिंग ऑपरेशन्स & कंटेंट
    • कॉग्निटिव ऑटोमेशन

इंजीनियरिंग (Engineering)

  • प्रोडक्ट्स इंजीनियरिंग
    • हार्डवेयर और VLSI डिज़ाइन
    • प्रोडक्ट लाइफसाईकल मैनेजमेंट
    • वेरिफिकेशन और वेलिडेशन
    • एंबेडेड इंजीनियरिंग
    • इंडस्ट्रियल डिजाइन
    • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
    • पसिस्टम्स इंजीनियरिंग
  • प्लेटफार्म इंजीनियरिंग
    • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
    • क्लाउड इंजीनियरिंग
    • डिजिटल कॉमर्स
    • सिलिकॉन प्लेटफ़ॉर्म सोल्युशंस
    • प्लेटफार्म ऑपरेशन्स
  • मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन्स
    • डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग
    • MES/MOM
    • मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग
    • प्लांट इंजीनियरिंग
    • ATMP सर्विसेज
  • नेटवर्क इंजीनियरिंग
    • End-to-End नेटवर्क सर्विसेज
    • 5G इंजीनियरिंग
    • Telco Cloud
    • Network-as-a-Service
    • Network Service Assurance and Analytics
    • Lab-as-a-Service

क्लाउड (Cloud)

  • क्लाउड स्ट्रेटेजी & कंसल्टिंग
  • क्लाउड पर डेटा & AI
  • एप्लीकेशन मॉडर्नाइजेशन
  • मैनेज्ड क्लाउड सर्विसेज
  • कनेक्टेड क्लाउड

AI (Artificial Intelligence)

  • Noesis AI framework
  • Annotation and labelling services
  • Embedded and edge AI services
  • Data analytics and engineering services
  • AI professional services
  • Generative AI services
  • Trustworthy AI services
  • AI model as a Service
  • Machine Learning Operations
  • AI Edge Innovation

संस्थापक (Founder)

HCL टेक्नोलॉजीज की शुरुआत 1976 में शिव नादर की लीडरशिप में आठ इंजीनियरों के एक समूह द्वारा की गई थी।

शिव नादर (Shiv Nadar)

शिव नादर एक भारतीय बिज़नेसमेन है। वह HCL टेक्नोलॉजीज और शिव नादर फाउंडेशन के फाउंडर और चैयरमेन एमेरिटस हैं। उनका जन्म मद्रास प्रेसीडेंसी (वर्तमान थूथुकुडी जिला, तमिलनाडु) के मूलाइपोझी गांव में एक तमिल हिंदू परिवार में हुआ था। फोर्ब्स के अनुसार वह दिसंबर 2023 तक 35 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के 40वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

अधिग्रहण (Aquisition)

HCL टेक्नोलॉजीज के मुख्य अधिग्रहण इस प्रकार है:

  • जून 2002 को HCL टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका स्थित IT सर्विस कंपनी गल्फ कंप्यूटर्स का $9.75 मिलियन में अधिग्रहण किया था।
  • 20 फरवरी 2008 को कंपनी ने पूर्ण कैश डील में $40 मिलियन में कैपिटल स्ट्रीम, Inc. का अधिग्रहण किया था। कैपिटल स्ट्रीम एक US-आधारित सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी है और लेंडिंग ऑटोमेशन सोल्युशंस देने में इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी है।
  • जुलाई 2008 में HCL टेक्नोलॉजीज ने 2 मिलियन डॉलर में लिबरेटा फाइनेंशियल सर्विसेज (LFS) का अधिग्रहण किया था।
  • अगस्त 2008 में HCL टेक्नोलॉजीज ने 20.8 मिलियन डॉलर (लगभग 91 करोड़ रुपये) में कंट्रोल प्वाइंट सॉल्यूशंस Inc का अधिग्रहण किया था।
  • दिसंबर 2008 को कंपनी HCL ने £440 मिलियन में UK स्थित SAP कंसल्टेंसी फर्म, एक्सॉन ग्रुप Plc का अधिग्रहण किया था।
  • अक्टूबर 2015 को HCL Technologies ने 46 मिलियन डॉलर में PowerObjects का अधिग्रहण किया था। पॉवरऑब्जेक्ट्स मिनियापोलिस स्थित एक Microsoft Dynamics CRM प्रदाता है।
  • 2016 में HCL Technologies ने 138 मिलियन डॉलर में वोल्वो ग्रुप के बाहरी IT बिज़नेस का अधिग्रहण किया था। इस डील में वोल्वो का IT इंफ्रास्ट्रक्चर, मेनफ्रेम सर्विसेज और एप्लिकेशन ऑपरेशन सर्विसेज का अधिग्रहण शामिल था।
  • 2016 में कंपनी ने बेंगलुरु स्थित एक प्राइवेट तौर पर आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस फर्म सिलिकॉन सिस्टम्स (C2SiS) का अधिग्रहण किया था।
  • अप्रैल 2016 में HCL ने लगभग 200 मिलियन डॉलर में जियोमेट्रिक का अधिग्रहण किया था।
  • जनवरी 2017 में कंपनी ने बटलर अमेरिका एयरोस्पेस का अधिग्रहण किया था। बटलर एयरोस्पेस अमेरिकी एयरोस्पेस और डिफेन्स ग्राहकों को इंजीनियरिंग, डिजाइन सेवाएं और आफ्टरमार्केट इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करता है, उन्हें मैकेनिकल और संरचनात्मक डिजाइन, इलेक्ट्रिकल डिजाइन, टूल डिजाइन और आफ्टरमार्केट इंजीनियरिंग सेवाओं के क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करता है।
  • HCL टेक्नोलॉजीज ने 24 अगस्त 2017 को 30 मिलियन डॉलर में अर्बन फुलफिलमेंट सर्विसेज, LLC (UFS) का अधिग्रहण किया था।
  • सितंबर 2017 में HCL टेक्नोलॉजीज ने ETL फैक्ट्री लिमिटेड का अधिग्रहण किया था, जो डेटावेव के रूप में बिज़नेस करती है।
  • जून 2018 को HCL Technologies ने 30 मिलियन यूरो में H&D इंटरनेशनल ग्रुप का अधिग्रहण किया था। और यह अधिग्रहण 2 अक्टूबर 2018 को पूरा हुआ।
  • सितंबर 2019 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 180 करोड़ रुपये (25 मिलियन डॉलर) में संकल्प सेमीकंडक्टर का अधिग्रहण किया था। और यह अधिग्रहण अक्टूबर 2019 के पहले सप्ताह में पूरा हुआ था।
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने हंगरी स्थित डेटा इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर स्टार्सचेमा लिमिटेड को 42.5 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया था।
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 2022 में स्विट्जरलैंड स्थित कॉन्फिनाले AG का अधिग्रहण किया था।
  • जुलाई 2023 को एचसीएल टेक ने ASAP ग्रुप में 100% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। इस डील की कीमत 251.1 मिलियन यूरो (2,206 करोड़ रुपये) थी और यह 31 अगस्त 2023 को पूरा हुआ था।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. एचसीएल कंपनी में क्या काम होता है?
ANS: एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCLTech) एक भारतीय मल्टीनेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT), कंसल्टिंग और आउटसोर्सिंग कंपनी है।
Q. एचसीएल का मतलब क्या होता है?
ANS: एचसीएल का मतलब हिंदुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड है, यह एचसीएल टेक्नोलॉजीज का पूर्व नाम था।
Q. एचसीएल टेक्नोलॉजीज में कितने कर्मचारी काम करते हैं?
ANS: मार्च 2023 तक एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पास 60 देशों में 2,25,944 से अधिक लोगों की ग्लोबल टीम है।
Q. क्या एचसीएल एक सरकारी कंपनी है?
ANS: HCL एक सरकारी कंपनी नहीं है।

Similar Posts