गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)

गोदरेज प्रॉपर्टीज | Godrej Properties

गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, मालिक, CEO, नेटवर्थ, कुल संपत्ति, राजस्व, विकी और अधिक (Godrej Properties success story in hindi)

गोदरेज प्रॉपर्टीज एक रियल एस्टेट कंपनी है। तथा यह गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है। कंपनी की स्थापना 1990 में आदि गोदरेज के नेतृत्व में की थी।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-गोदरेज प्रॉपर्टीज
लीगल नाम:-गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-रियल एस्टेट

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1 जनवरी 1990
फाउंडर:-आदि गोदरेज
मुख्य लोग:-पिरोजशा गोदरेज (कार्यकारी अध्यक्ष)
गौरव पांडे (MD & CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 533150
NSE: GODREJPROP
राजस्व (Revenue):-₹1,825 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹17,804 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
नेटवर्थ:-₹8,675 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
पेरेंट कंपनी:-गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड
वेबसाइट:-www.godrejproperties.com

कंपनी के बारे में (About Company)

गोदरेज प्रॉपर्टीज एक भारतीय रियल एस्टेट कंपनी है, जो गोदरेज ग्रुप की सहायक कंपनी है। यह भारत में लीडिंग रियल एस्टेट विकास कंपनियों में से एक है। कंपनी पूरी तरह से एकीकृत रियल एस्टेट विकास कंपनी है जो आवासीय और वाणिज्यिक, रिटेल और IT प्रोजेक्ट्स के विकास पर केंद्रित है।

कंपनी का बिजनेस आवासीय, टाउनशिप, वाणिज्यिक परिसरों, कार्यालय स्थानों, व्यापार केंद्रों, IT पार्कों और टेक्नोलॉजी पार्कों पर केंद्रित है। कंपनी पेशेवरों की अपनी इन-हाउस टीम के माध्यम से और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संचालन वाली कंपनियों के साथ साझेदारी करके अपने प्रोजेक्ट्स शुरू करते हैं।

संस्थापक & टीम (Founder & Team)

आदि गोदरेज (Adi Godrej)

आदि गोदरेज गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन हैं और गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमेरिटस चेयरमैन और फाउंडर हैं। उनकी लीडरशिप में गोदरेज ग्रुप कई दशकों से भारत में सबसे सफल और सम्मानित ग्रुप में से एक रहा है। आदि गोदरेज को भारत सरकार की ओर से भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक, पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया हैं। उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री और MBA की है।

पिरोजशा गोदरेज (Pirojsha Godrej)

पिरोजशा गोदरेज गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस और गोदरेज फंड मैनेजमेंट की कार्यकारी अध्यक्ष हैं और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और गोदरेज एग्रोवेट में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Director) हैं। उन्होंने 2002 में व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से ग्रेजुएशन की थी, 2004 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल अफेयर्स में मास्टर्स पूरा किया और 2008 में कोलंबिया बिजनेस स्कूल से MBA किया था।

पिरोजशा 2004 में गोदरेज प्रॉपर्टीज में शामिल हुए थे, 2008 में एक कार्यकारी निदेशक (Executive Director) बने थे। और उन्हें 2012 में गोदरेज प्रॉपर्टीज का CEO नियुक्त किया था। 2017 में पिरोजशा को गोदरेज प्रॉपर्टीज का कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairperson) नियुक्त किया गया था।

गौरव पांडे (Gaurav Pandey)

गौरव पांडे गोदरेज प्रॉपर्टीज प्रबंध निदेशक (MD) और CEO हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया हैं और उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड से पोस्ट ग्रैजुएशन पूरा किया है। गौरव पांडे के पास रियल एस्टेट क्षेत्र में 17 साल से अधिक का अनुभव है।

गोदरेज में शामिल होने से पहले गौरव बर्मन JSC के CEO थे, जो बर्मन परिवार और गोल्डन स्टेट कैपिटल का ज्वाइंट रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म है। वह भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट रिसर्च फर्म प्रॉपइक्विटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड रिसर्च एंड कंसल्टिंग भी रहे हैं और उन्होंने भारत में रियल एस्टेट निवेश पर निजी इक्विटी फंड, म्यूचुअल फंड, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेसर्स, डेवलपर्स, NBFC और बैंकों को कंसल्टिंग दी है।

Similar Posts