गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस | Go Digit General Insurance

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस एक भारतीय जनरल इंश्योरेंस कंपनी है। जिसे डिजिट इंश्योरेंस के नाम से भी जाना जाता है। इस कंपनी की स्थापना 2016 में कामेश गोयल द्वारा की गई थी।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance)
लीगल नाम:-गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जनरल इंश्योरेंस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2017
फाउंडर:-कामेश गोयल
मुख्य लोग:-कामेश गोयल (चेयरमैन)
जसलीन कोहली (MD & CEO)
मुख्यालय:-बेंगलुरु, कर्नाटक
वेबसाइट:-www.godigit.com

कंपनी के बारे में (About Company)

डिजिट इंश्योरेंस एक बेंगलुरु स्थित इंश्योरटेक कंपनी है, जिसकी स्थापना 2016 में कामेश गोयल द्वारा की गई थी। गो डिजिट को सितंबर 2017 में भारत सरकार के बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) से अप्रूवल मिला था। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड एक डिजिटल बीमा कंपनी है जो कार, यात्रा, घर, वाणिज्यिक वाहन, स्वास्थ और दुकान बीमा प्रदान करता हैं।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट और सर्विसेज इस प्रकार है:

  • कार इंश्योरेंस
  • बाइक इंश्योरेंस
  • ट्रेवल इंश्योरेंस
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • प्रॉपर्टी इंश्योरेंस
  • शॉप इंश्योरेंस
  • ग्रुप हेल्थ इश्योरेंस
  • आरोग्य संजीवनी पॉलिसी
  • कमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस
  • सुपर टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस
  • विकलांगों और HIV/एड्स रोगियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस

संस्थापक (Founder)

डिजिट इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना कामेश गोयल ने की थी।

कामेश गोयल (Kamesh Goyal)

कामेश गोयल गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के फाउंडर और अध्यक्ष चेयरमैन हैं। उन्होंने B.A. LLB की पढ़ाई की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी पूरी की थी। उन्होंने पहले एलियांज इंश्योरेंस में एसेट मैनेजमेंट और ग्रुप प्लानिंग एंड कंट्रोलिंग के हेड के रूप में काम किया था। वह वहां रीजनल चीफ एक्जीक्यूटिव भी थे। उन्होंने बजाज आलियांज में CEO, COO और कंट्री मैनेजर के रूप में भी काम किया था। उन्होंने अपना करियर KPMG, भारत में एक मैनेजर के रूप में शुरू किया था।

फंडिंग & निवेशक (Funding & Investor)

डिजिट इंश्योरेंस की फंडिंग & निवेशक इस प्रकार है:

  • जून 2017 को डिजिट इंश्योरेंस ने वेंचर राउंड में फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स से $47 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • जुलाई 2018 को डिजिट इंश्योरेंस ने वेंचर राउंड में फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स से $45 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • जून 2019 को डिजिट इंश्योरेंस ने वेंचर राउंड में फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स से $50 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • जनवरी 2020 को डिजिट इंश्योरेंस ने वेंचर राउंड में A91 पार्टनर्स, फेयरिंग कैपिटल और TVS कैपिटल फंड्स से $84 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • जनवरी 2021 को डिजिट इंश्योरेंस ने वेंचर राउंड में A91 पार्टनर्स, फेयरिंग कैपिटल और TVS कैपिटल फंड्स से $18.77 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • जुलाई 2021 को डिजिट इंश्योरेंस ने वेंचर राउंड में सिकोइया कैपिटल इंडिया, IIFL अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स, फेयरिंग कैपिटल और अन्य से $200 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • अगस्त 2021 को डिजिट इंश्योरेंस ने वेंचर राउंड में TVS कैपिटल फंड्स से $16.09 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।
  • जनवरी 2022 को डिजिट इंश्योरेंस ने वेंचर राउंड में वेलिंगटन हेडली हार्बर और इथन क्रीक मास्टर इन्वेस्टर्स से $70 मिलियन की इन्वेसमेंट प्राप्त की थी।

Similar Posts