ईसीजीसी लिमिटेड | ECGC Limited

ईसीजीसी लिमिटेड कंपनी प्रोफाइल, मालिक, चेयरमैन, प्रोडक्ट & सर्विसेज, विकी और अधिक (ECGC Limited company details in hindi)

ईसीजीसी लिमिटेड भारत की एक सरकारी स्वामित्व वाली निर्यात क्रेडिट एजेंसी है, जिसे एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कार्य करता है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-ईसीजीसी लिमिटेड (ECGC Limited)
लीगल नाम:-ईसीजीसी लिमिटेड
प्रकार (Type):-सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम
इंडस्ट्री:-जनरल इंश्योरेंस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-जुलाई 1957
मुख्य लोग:-सृष्टिराज अम्बष्ठ (चेयरमैन & MD)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
मालिक:-वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार
वेबसाइट:-www.ecgc.in

कंपनी के बारे में (About Company)

ईसीजीसी लिमिटेड कंपनी की स्थापना 30 जुलाई 1957 में एक्सपोर्ट रिस्क इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ERIC) के रूप में हुई थी। कंपनी की स्थापना एक्सपोर्ट के लिए क्रेडिट रिस्क इंश्योरेंस और संबंधित सेवाएं प्रदान करके देश से एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। तत्कालीन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री मोरारजी देसाई ने ERIC का उद्घाटन किया था।

1964 में ERIC का नाम बदलकर एक्सपोर्ट क्रेडिट एंड गारंटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ECGC) कर दिया गया था। उसके बाद वर्ष 1983 में कंपनी का नाम फिर से बदलकर एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कर दिया गया था। इसके बाद अगस्त 2014 में इसका नाम बदलकर ECGC लिमिटेड कर दिया गया था।

ECGC वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कार्य करता है, और इसका प्रबंधन एक निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग और बीमा और निर्यात समुदाय के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।

ईसीजीसी क्या करता है? (What does ECGC do?)

  • निर्यातकों को वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात में होने वाले नुकसान के विरुद्ध क्रेडिट रिस्क इंश्योरेंस कवर की एक रेंज प्रदान करता है।
  • निर्यातकों को उनसे बेहतर सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्यात क्रेडिट इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है।
  • विदेशों में ज्वाइंट वेंचर्स में निवेश करने वाली भारतीय कंपनियों को इक्विटी या क्रेडिट के रूप में विदेशी निवेश बीमा प्रदान करता है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

ECGC लिमिटेड के मुख्य प्रोडक्ट और सर्विसेज इस प्रकार है:

शॉर्ट टर्म पॉलिसी (Declaration Based)

  • Shipment Comprehensive Risk Policy (SCR)
  • Small Exporters Policy (SEP)
  • Export Turnover Policy (ETP)
  • Exports (Specific Buyer) Policy (BWP)
  • Specific Shipments Policy (SSP)
  • Consignment Exports(Global Entity) Policy (CGE)
  • Export of Services(Comprehensive Risk) policy (SRC)
  • Software Project Policy (SPP)

शॉर्ट टर्म पॉलिसी (Exposure Based)

  • Multi Buyer Exposure Policy (MBEP)
  • MBEP (Gems, Jewellery & Diamond ) (GJD)
  • Buyer Exposure Policy (SBEP)
  • Micro Exporter Policy (MEP) erstwhile SME Policy
  • IT Enabled Services Policy (Multi Customer)
  • IT Enabled Services Policy (Specific Customer)

शॉर्ट टर्म पॉलिसी – अन्य

  • Customer Specific Cover (CSC)
  • Domestic Credit Insurance – Policy (DCIP)

बैंकों के लिए शॉर्ट टर्म क्रेडिट इंश्योरेंस (ECIB)

  • ECIB (WT-PC) Wholeturnover Packing Credit
  • ECIB (WT-PS) Wholeturnover Post Shipment
  • ECIB (IN-PC) Individual Packing Credit
  • ECIB (IN-PS)
  • ECIB (BI-PC)
  • ECIB (SI-PC)
  • ECIB (Surety Cover) formerly known as Export Performance Cover
  • ECIB (EF- Export Finance) Cover
  • ECIB (EPF- Export Production Finance) Cover
  • DCIB (Domestic Credit Insurance – Banks)

मीडियम और लॉन्ग टर्म पॉलिसीज

  • Overseas Investment Insurance
  • Construction Works Policy
  • Line of Credit Cover
  • Specific Contract (Political/Comprehensive Risks) Policy
  • Specific Services Contract (Political/Comprehensive Risks) Policy
  • Specific Shipments (Contract) (Political/Comprehensive Risks) Policy

मीडियम और लॉन्ग टर्म ECIB

  • ECIB (IN-PC) (MLT)
  • ECIB (IN-PS) (MLT)
  • ECIB-Surety Cover-MLT
  • Buyers Credit Cover

स्पेशल प्रोडक्ट्स

  • Export receivables (Factor’s risks) Insurance Agreement In INR (ERIC-INR)
  • Multi-Buyer Exposure Policy in Foreign Currency (MBEP-FC)
  • Single Buyer Exposure Policy in Foreign Currency (SBEP-FC)
  • Export Receivables (Factor’s Risks) Insurance in Foreign Currency (ERIC-FC)

Similar Posts