एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स कंपनी

एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स | Alembic Pharmaceuticals

एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स कंपनी प्रोफाइल, मालिक, CEO & MD, बिज़नेस, लीडरशिप, सहायक कंपनिया, एसोसिएट्स, जॉइंट वेंचर, विकी और अधिक (Alembic Pharmaceuticals success story in hindi)

एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड एक भारतीय मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल्स कंपनी है जो दुनिया भर में इंडिया फॉर्मूलेशन, अंतर्राष्ट्रीय जेनरिक और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडेंट (APIs) का निर्माण और मार्केटिंग करती है। कंपनी का मुख्यालय वडोदरा, गुजरात में स्थित है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स (Alembic Pharmaceuticals)
लीगल नाम:-एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-फार्मास्युटिकल्स

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1907
मुख्य लोग:-चिरायु अमीन (चेयरमैन & CEO)
प्रणव अमीन (MD)
शौनक अमीन (MD)
मुख्यालय:-वडोदरा, गुजरात
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 533573
NSE: APLLTD
राजस्व (Revenue):-₹5,306 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹7,122 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
नेटवर्थ:-₹5,238 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
पेरेंट कंपनी:-एलेम्बिक ग्रुप
वेबसाइट:-www.alembicpharmaceuticals.com

कंपनी के बारे में (About Company)

एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की शुरुआत 1907 में एलेम्बिक केमिकल वर्क्स के रूप में हुई थी। कंपनी टिंचर, अल्कोहल, विटामिन, पेनिसिलिन उत्पादन के साथ शुरू हुई थी, और आज फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर, रियल एस्टेट, इंजीनियरिंग, स्पेशलिटी केमिकल्स और ग्लासवेयर में फैले हितों के साथ एक विशाल समूह में बदल गई है।

2010 में एलेम्बिक ग्रुप ने एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड बनाने के लिए अपने फार्मास्यूटिकल्स बिजनेस को अलग कर दिया था।

व्यवसाय (Business)

इंडिया फॉर्मुलेशन (India Formulations)

एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स भारत में स्पेशलिटी दवाओं का विकास और वितरण करती हैं। इनके प्रोडक्ट 185 ब्रांडों में फैले हुए हैं, जो चिकित्सा पेशेवरों के बीच उच्च ब्रांड रिकॉल का आनंद लेते हैं। अनुसंधान विशेषज्ञता और 5,000+ फील्ड अधिकारियों के ऑन-ग्राउंड प्रयास, हमारे 17 मार्केटिंग डिवीजनों द्वारा विधिवत सशक्त हैं।

यह बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने और व्यापक उपभोक्ता क्रॉस सेक्शन तक पहुंचने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कंपनी इसे भारतीय बाजार के अनुरूप एक पोर्टफोलियो के साथ हासिल करने के लिए तैयार हैं, जो सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। सिक्किम में कंपनी का अत्याधुनिक प्लांट इंडिया फॉर्म्युलेशन डिवीजन को समर्पित है।

अंतर्राष्ट्रीय जेनरिक (International Generics)

एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स भौगोलिक विस्तार के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में ज्वाइंट वेंचर और सहायक कंपनियों के माध्यम से की गई साझेदारी के माध्यम से इस बिज़नेस को लगातार विकसित किया हैं। कंपनी के पास एक अच्छी तरह से स्थापित US फ्रंट-एंड है, जो कस्टमर बॉन्ड और एक सप्लाई चेन से मजबूत है। कंपनी पूरे यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में अपने पार्टनर्स के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों से लाभान्वित हैं।

एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स इंटरनेशनल जेनरिक के तहत प्रोडक्ट गुजरात में पैनलाव, करखाड़ी और जारोद में इनकी विश्व स्तरीय फैसिलिटीज में निर्मित किए जाते हैं। इस वर्टिकल के तहत, कंपनी के पास वडोदरा (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना) और न्यू जर्सी (USA) में समर्पित रिसर्च & डेवलपमेंट फैसिलिटीज भी हैं।

एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs)

वर्टिकली इंटीग्रेटेड ड्रग मैन्युफैक्चरर के रूप में कंपनी विश्व स्तरीय फैसिलिटीज द्वारा समर्थित, हम चुनिंदा फॉर्मूलेशन प्रोडक्ट्स के लिए इन-हाउस APIs विकसित करता हैं। मौजूदा फैसिलिटीज को बढ़ाने और अतिरिक्त क्षमताएं बनाने में निरंतर निवेश से विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री के लिए कंपनी APIs पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिली है।

117 DMF और 3 उत्पादन परिसरों के साथ, कंपनी APIs बिजनेस में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरी हैं। कंपनी APIs गुजरात में पनलाव और करखडी में इनके 3 प्लांट्स में निर्मित होते हैं।

लीडरशिप & टीम (Leadership & Team)

चिरायु अमीन (Chirayu Amin)

चिरायु अमीन एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन और CEO है। जिन्होंने कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने आधुनिक समय के व्यवसाय की बदलती जरूरतों के माध्यम से कंपनी को लीड किया है। उनके पास MBA की डिग्री है।

प्रणव अमीन (Pranav Amin)

प्रणव अमीन एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। और कंपनी की अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस यूनिट के हेड है। कंपनी में शामिल होने के बाद, उन्होंने 2016 में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्होंने अमेरिका के पिट्सबर्ग में कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/औद्योगिक प्रबंधन में ग्रेजुएशन और थंडरबर्ड, USA से इंटरनेशनल मैनेजमेंट में MBA किया है।

शौनक अमीन (Shaunak Amin)

शौनक अमीन ने मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय, USA से अर्थशास्त्र के साथ ग्रेजुएशन की है। उनके पास मेरिल लिंच, हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन सहित अन्य प्रसिद्ध मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ विविध कार्य अनुभव है। उन्हे सेल्स और मार्केटिंग का व्यापक अनुभव है।

सहायक कंपनिया, एसोसिएट्स और जॉइंट वेंचर

सहायक कंपनियां (Subsidiaries)

  • एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स Inc (एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की सहायक कंपनी)
  • एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग SA (एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की सहायक कंपनी)
  • एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ऑस्ट्रेलिया Pty लिमिटेड (एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग SA की सहायक कंपनी)
  • एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स यूरोप लिमिटेड (एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग SA की सहायक कंपनी)
  • अल्नोवा फार्मास्यूटिकल्स SA (एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग SA की सहायक कंपनी)
  • एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स कनाडा लिमिटेड (एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग SA की सहायक कंपनी)
  • जीनियस LLC (एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग SA की सहायक कंपनी)
  • ओकेनर रियल्टी LLC (एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स Inc की सहायक कंपनी)

एसोसिएट्स (Associates)

  • इंकोजेन थेरेप्यूटिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की एसोसिएट्स)
  • राइजेन फार्मास्यूटिकल्स AG (पहले इसे राइजेन फार्मास्यूटिकल्स SA के रूप में जाना जाता था)
  • डाहलिया थेरेप्यूटिक्स SA (राइजेन फार्मास्यूटिकल्स AG की सहायक कंपनी)
  • राइजेन फार्मास्युटिकल्स Inc. (राइजेन फार्मास्यूटिकल्स AG की सहायक कंपनी)

ज्वाइंट वेंचर (Joint Venture)

  • एलेम्बिक ममी SPA (एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग SA का ज्वाइंट वेंचर)
  • SPH साइन एलेम्बिक (शंघाई) फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड (एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग SA का ज्वाइंट वेंचर)

Similar Posts