एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी | Aegon Life Insurance Company

एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रोफाइल, मालिक, MD & CEO, प्रोडक्ट & सर्विसेज, विकी और अधिक (Aegon Life Insurance Company details in hindi)

एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी। यह डच एगॉन N.V., और द टाइम्स ग्रुप (बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Aegon Life Insurance Company)
लीगल नाम:-एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जीवन बीमा

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2008
मुख्य लोग:-सतीश्वर बालकृष्णन (MD & CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
मालिक:-बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स
वेबसाइट:-www.aegonlife.com

कंपनी के बारे में (About Company)

एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना 2008 में एगॉन, रेलिगेयर और बेनेट कोलमैन & कंपनी के ज्वाइंट वेंचर के रूप में एगॉन रेलिगेयर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रूप में हुई थी। 2015 में एगॉन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 49% कर दी थी, ओर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने घोषणा की कि वह कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी 44% बेनेट, कोलमैन & कंपनी को बेचकर एगॉन रेलिगेयर लाइफ इंश्योरेंस से बाहर निकल गई थी। उसके बाद एगॉन रेलिगेयर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का नाम बदलकर एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कर दिया था।

फरवरी 2024 में बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स ने एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था। अब बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स एगॉन लाइफ इंश्योरेंस की प्रमोटर है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य जीवन बीमा प्रोडेक्ट इस प्रकार है:

  • टर्म इंश्योरेन्स प्लान
  • सेविंग प्लान
  • ग्रुप इंश्योरेन्स
  • पेंशन इंश्योरेन्स
  • आनलाइन प्लान

Similar Posts