अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस | Adani Energy Solutions

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, मालिक, चैयरमेन, नेटवर्थ, व्यवसाय, अधिग्रहण, विकी और अधिक (Adani Energy Solutions company details in hindi)

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस एक भारतीय इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है। वर्तमान में यह भारत में कार्यरत प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अडानी ग्रुप का हिस्सा है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions)
लीगल नाम:-अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड
पूर्व नाम:-अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (2015-2023)
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-इलेक्ट्रिक यूटिलिटी

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-9 दिसंबर 2013
फाउंडर:-गौतम अडानी
मुख्य लोग:-गौतम अडानी (चेयरमैन)
बिमल दयाल (CEO)
मुख्यालय:-अहमदाबाद, गुजरात
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 539254
NSE: ADANIENSOL
राजस्व (Revenue):-₹13,840 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹53,931 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹12,768 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक:-अडानी ग्रुप
वेबसाइट:-www.adanienergysolutions.com

कंपनी के बारे में (About Company)

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की ट्रांसमिशन क्षेत्र में अडानी ग्रुप की यात्रा 2006 में शुरू हुई थी। अडानी ग्रुप के मुंद्रा थर्मल पावर प्लांट से बिजली निकालने की आवश्यकता के कारण यह आवश्यक हो गया था। बिजली की निकासी के लिए शुरू की गई समर्पित लाइनें मुंद्रा – देहगाम, मुंद्रा – मोहिंदरगढ़ और तिरोरा – वरोरा को जोड़ने वाली 3800 ckms से अधिक तक फैली हुई हैं।

उसके बाद तिरोदा बिजली प्लांट से बिजली की निकासी के लिए 2014 में 1200 ckms से अधिक की एक और लाइन चालू की गई थी। उसके बाद 2015 में ट्रांसमिशन क्षेत्र में विशाल व्यावसायिक संभावनाओं को देखते हुए अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) से ट्रांसमिशन व्यवसाय को अलग किया गया था, और इस कंपनी का नाम अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड रखा था।

2018 में अडानी ट्रांसमिशन ने मुंबई में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के अधिग्रहण के साथ डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री में कदम रखा था। जुलाई 2023 में कंपनी का नाम अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड से बदलकर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड कर दिया था।

आज अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रांसमिशन कंपनी है। और 14,100 ckt किलोमीटर से अधिक ट्रांसमिशन लाइनें और लगभग 20,400 MVA बिजली परिवर्तन क्षमता का संचालन करता है।

व्यवसाय (Business)

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के मुख्य व्यवसाय इस प्रकार है:

पावर ट्रांसमिशन (Power Transmission)

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड भारत में प्राइवेट सैक्टर की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनियों में से एक है, जिसकी उपस्थिति भारत के सभी क्षेत्रों में है। कंपनी हाई वोल्टेज AC ट्रांसमिशन लाइनों और 132 kV, 220 kV, 400 kV, 765 kV वोल्टेज स्तर के सबस्टेशनों और हाई वोल्टेज DC ट्रांसमिशन लाइनों और +/- 500 kV वोल्टेज स्तर के सबस्टेशनों का मालिक और संचालित करता है। आज कंपनी के पास 19,700 ckt km से अधिक ट्रांसमिशन लाइनें और लगभग 46,000 MVA बिजली परिवर्तन क्षमता का पोर्टफोलियो है।

ट्रांसमिशन सहायक कंपनियाँ (Transmission Subsidiaries)

  • करूर ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • खावड़ा-भुज ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • MP पावर ट्रांसमिशन पैकेज-II लिमिटेड
  • अडानी ट्रांसमिशन बीकानेर सीकर प्राइवेट लिमिटेड
  • अडानी ट्रांसमिशन (इंडिया) लिमिटेड (ATIL)
  • अडानी ट्रांसमिशन (राजस्थान) लिमिटेड (ATRL)
  • अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • अरावली ट्रांसमिशन सर्विस कंपनी लिमिटेड (ATSCL)
  • बाड़मेर पावर ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड (BPTSL)
  • बीकानेर खेतड़ी ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • छत्तीसगढ़-WR ट्रांसमिशन लिमिटेड (CWRTL)
  • फतेहगढ़-भड़ला ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • घाटमपुर ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • हाडोती पावर ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड
  • जाम खंबालिया ट्रांसको लिमिटेड
  • खारघर विक्रोली ट्रांसमिशन लिमिटेड (KVTL)
  • लाकाडिया बनासकांठा ट्रांसको लिमिटेड
  • महाराष्ट्र ईस्टर्न ग्रिड पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • मारू ट्रांसमिशन सर्विस कंपनी लिमिटेड
  • नॉर्थ करणपुरा ट्रांसको लिमिटेड
  • ओबरा-सी बदायूँ ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • रायपुर-राजनांदगांव-वरोरा ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • सीपत ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • थार पावर ट्रांसमिशन सर्विस लिमिटेड
  • वरोरा कुरनूल ट्रांसमिशन लिमिटेड
  • वेस्टर्न ट्रांसमिशन (गुजरात) लिमिटेड
  • वेस्टर्न ट्रांसमिशन पावर लिमिटेड
  • WRSS XXI (A) ट्रांसको लिमिटेड

पावर डिस्ट्रीब्यूशन (Power Distribution)

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की डिस्ट्रीब्यूशन ब्रांच अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की बिजली वितरण उपयोगिता कंपनी है, जो भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में बिजली वितरित कर रही है। अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई के सबसे बड़े और सबसे कुशल बिजली वितरण नेटवर्क में लगभग 2,000 मेगावाट बिजली की मांग को पूरा करती है।

स्मार्ट मीटर (Smart Meter)

अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस (एईएसएल) के पास पांच राज्यों में बिजली उपयोगिताओं से 20 मिलियन से अधिक स्मार्ट मीटर की ऑर्डर बुक है। इन मीटरों को बिजली देने में मदद के लिए कंपनी ने भारती एयरटेल की B2B शाखा, एयरटेल बिजनेस के साथ साझेदारी की है। एयरटेल अपने राष्ट्रव्यापी टेलीकॉम नेटवर्क के माध्यम से AESL के स्मार्ट मीटरों के लिए विश्वसनीय और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। एयरटेल के स्मार्ट मीटरिंग समाधान NB-IoT, 4G और 2G द्वारा संचालित हैं।

अधिग्रहण (Aquisition)

  • 2015 में अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस (पहले अडानी ट्रांसमिशन) ने PFC कंसल्टिंग (पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) की तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों का अधिग्रहण किया था, जो छत्तीसगढ़-WR ट्रांसमिशन लाइन, सीपत थर्मल पावर स्टेशन से जुड़ने वाली सीपत ट्रांसमिशन लाइन और रायपुर-राजनांदगांव-वरोरा ट्रांसमिशन लाइन आदि।
  • 2016 में कंपनी ने राजस्थान राज्य में GMR ग्रुप की ट्रांसमिशन संपत्तियों – मारू ट्रांसमिशन सर्विसेज लिमिटेड (MTSL) और अरावली ट्रांसमिशन सर्विसेज लिमिटेड (ATSL) का अधिग्रहण किया था।
  • 2016 में कंपनी ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की वेस्टर्न रीजन सिस्टम स्ट्रेंथनिंग स्कीम (WRSSS) की ट्रांसमिशन परिसंपत्तियों का भी अधिग्रहण किया था।
  • दिसंबर 2017 में कंपनी ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर से मुंबई जेनरेशन ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (GTD) व्यवसाय के अधिग्रहण के लिए एक शेयर परचेस एग्रीमेंट (SPA) प्राप्त किया था।
  • मार्च 2018 में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरधारकों ने अपने बिजली कारोबार को 18,800 करोड़ रुपये में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (पहले अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड) को बेचने की मंजूरी दे दी थी।
  • फरवरी 2019 में कंपनी ने राजस्थान में KEC इंटरनेशनल की बीकानेर-सीकर ट्रांसमिशन संपत्ति का 228 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था।
  • सितंबर 2019 में कंपनी ने राजस्थान में PFC कंसल्टिंग की बीकानेर-खेतड़ी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया था।
  • जुलाई 2020 में कंपनी ने 1,286 करोड़ रुपये में कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन से एक ट्रांसमिशन सहायक कंपनी खरीदने की अपनी योजना की घोषणा की थी।

Similar Posts